Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल का अगला शिविर सतौन में ddnewsportal.com

Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल का अगला शिविर सतौन में ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल का अगला शिविर सतौन में

गुरूवार को विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवाईयां भी मिलेगी।

पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल के द्वारा अगला निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 2 मार्च गुरूवार को पंचायत भवन सतौन में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक किया

जाएगा। इस शिविर में डॉक्टर शैलेंद्र रावल (फिजीशियन/मेडिसिन), डॉक्टर अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अर्चना कश्यप (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अमित मंगला ( नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर एस एन सचान (जनरल फिजिशियन) तथा डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इस शिविर में आंखों की जांच, बी. पी., शुगर , ईसीजी एवं मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने आसपास के क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।