Paonta Sahib: जेसी जुनेजा अस्पताल में 700 लड़कियों को लगेगी वैक्सीन, रोटरी क्लब इस तारीख को करेगा... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: जेसी जुनेजा अस्पताल में 700 लड़कियों को लगेगी वैक्सीन, रोटरी क्लब इस तारीख को करेगा मेगा सर्जिकल कैंसर वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन...
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की मिटिंग नव वर्ष के मौके पर एक निजी होटल मे हुई, जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल ने की। बैठक में पिछले मिटिंग की कार्यवाही
महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़ कर सनाई गई। बैठक में शहर के कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई। मीटिंग मे पूर्व अध्यक्षों द्वारा प्रस्ताव रखा जिसमे अध्यक्ष 2027-28 के चुनाव के बारे बताया गया। जिसमे सर्वसमिति से अध्यक्ष 2027-28 के लिए कंवलजीत सिंह चड्ढा को चुना गया। बता दें कि वर्ष 2026-27 के लिए यशपाल धीमान को रोटरी का अध्यक्ष चुना गया है। जो इसी वर्ष जुलाई में अपना कार्यभार संभालेंगे।

बैठक में फैसला लिया गया कि जेसी जुनेजा अस्पताल सूरजपुर में मेगा सर्जिकल कैंसर वैक्सीनेशन ड्राइव अंडर प्रोजेक्ट 3080 के तहत 700 लड़कियों को रोटरी HPV Virus वैक्सीन 16 जनवरी 2026 को बजे सवेरे 9 बजे से लगाई जायेगी। रोटरी क्लब द्वारा भोजन व लड़कियों को लाने का भी इन्तजाम किया जा रहा है।

बैठक में अशुल गोयल अध्यक्ष, शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव, राखी डांग, सुनीता शर्मा, कविता गर्ग, डा० परवेश सबलोक, राहुल गर्ग, किशोर आनंद, रचित अग्रवाल, अभिनव बंसल आदि मौजूद रहे।