Paonta Sahib: जियो करवायेगा चयनित छात्रों को एक वर्ष की ट्रेनिंग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जियो करवायेगा चयनित छात्रों को एक वर्ष की ट्रेनिंग
परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेंगे इंसेंटिव भी, पढ़ाई के साथ साथ कर सकेंगे काम, 30 विद्यार्थियों का हुआ सिलेक्शन...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से प्राचार्य प्रमोद पटियाल के निर्देश में जियो द्वारा शुक्रवार को महाविद्यालय में जियो 'स्मार्ट सेल्स ट्रेनी प्रोग्राम' और 'जियो स्मार्ट एसोसिएट ट्रेनी' प्रोग्राम के तहत इंटरव्यू का आयोजन किया गया। जिसमे
जियो के सेंटर मैनेजर अजय सकलानी, सेल्स लीड सुभाष चौहान और सेल्स चैनल लीड बारु चौहान उपस्थित थे। प्लेसमेंट सेल की अतिरिक्त सदस्य सहायक प्राध्यापक दीपा चौहान और वाणिज्य विभाग से सेल के सदस्य रिंकू अग्रवाल के अलावा रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष अमिता जोशी द्वारा आयोजित इंटरव्यू में लगभग पचास विद्यार्थियों ने साक्षातकार दिए। यह इंटरव्यू महाविद्यालय
के बी.एस.सी./बी.कॉम. द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए था। चयनित छात्रों को एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद उन्हें जियो द्वारा नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान भी छात्रों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर इंसेंटिव दिए जाएंगे। कैरियर गाइडेंस सेल की कन्वीनर डॉ ऋतु पंत ने बताया कि टेक्नोलॉजी के दौर में इस तरह की नौकरी से छात्र बिना अपनी पढाई बाधित किए वर्क फ्रॉम होम जैसी नौकरी से घर से कमाई कर सकते है। जियो के अजय सकलानी ने बताया कि इंटरव्यू में चयनित तीस छात्रों में से बीस अगले दौर के लिए पात्र होंगे और अंतिम दौर में केवल पांच छात्रों का चयन होगा।