Himachal News: चिट्टा मुक्त हिमाचल का संकल्प, अब हमीरपुर में इस दिन वॉकथॉन में सीएम सुक्खू और... ddnewsportal.com
Himachal News: चिट्टा मुक्त हिमाचल का संकल्प, अब हमीरपुर में इस दिन वॉकथॉन में सीएम सुक्खू और...
हिमाचल प्रदेश सरकार एवं हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे राज्यव्यापी जन-आंदोलन के अंतर्गत 16 दिसंबर 2025 मंगलवार को हमीरपुर में एक भव्य “एंटी-चिट्टा वॉकथॉन” का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण जन-आंदोलन का नेतृत्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे नशे जैसी गंभीर सामाजिक बुराई के विरुद्ध इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा सरकार और पुलिस के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश को चिट्टा मुक्त राज्य बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नशा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करता है, बल्कि समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक संरचना को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है, इसलिए इसके उन्मूलन हेतु सामूहिक और निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं।

इस संबंध में रविवार को पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश अशोक तिवारी द्वारा हमीरपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा कि “चिट्टा मुक्त हिमाचल” का लक्ष्य तभी साकार हो सकता है जब समाज का प्रत्येक वर्ग—युवा, अभिभावक, शिक्षक, सामाजिक संगठन एवं आम नागरिक—नशे के विरुद्ध एकजुट होकर आगे आए। उन्होंने विशेष रूप से हमीरपुर वासियों से आग्रह किया कि वे 16 दिसंबर 2025 को आयोजित एंटी-चिट्टा वॉकथॉन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हिमाचल पुलिस के इस जन-आंदोलन को सफल बनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि वॉकथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को (जिपर) एवं टोपी प्रदान की जाएगी।
वॉकथॉन का संक्षिप्त कार्यक्रम
10:00 बजे मुख्यमंत्री का आगमन (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हमीरपुर) में होगा। उसके बाद वंदे मातरम् और एंटी-चिट्टा शपथ ग्रहण होगी। 10:45 बजे – एंटी-चिट्टा वॉकथॉन का शुभारंभ होगा। 11:15 बजे – पुलिस लाइन ग्राउंड में वॉकथॉन का प्रवेश होगा और उसके बाद मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
■ यातायात व्यवस्था एवं प्रतिबंध:
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलबीर सिंह ने जानकारी दी कि 16 दिसंबर 2025 को वॉकथॉन के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा तथा यातायात के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने हेतु विशेष यातायात व्यवस्थाएं एवं अस्थायी प्रतिबंध लागू किए गए हैं। वॉकथॉन के दौरान शिमला, सुजानपुर, जाहू, नादौन आदि गंतव्यों की ओर जाने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए कुछ स्थानों पर रोका अथवा वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा जिसमे अणु चौक, पक्का भरो, पक्का भरो बाईपास, नाल्टी बाईपास, पुराना आरटीओ कार्यालय बाईपास और मट्टन सिद्ध शामिल है।
वैकल्पिक मार्ग: दोसड़का – मट्टनसिद्ध – बाईपास – पक्का भरो – अणु
वॉकथॉन प्रारंभ होने से कुछ समय पूर्व तथा पदयात्रा के गुजरने तक शहर के आंतरिक यातायात को आवश्यकता अनुसार रोका/मोड़ा जा सकता है। जैसे-जैसे वॉकथॉन आगे बढ़ेगी, यातायात को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा। हालांकि बस अड्डा–दोसड़का मार्ग (दोनों दिशाओं में) वॉकथॉन की समाप्ति तक प्रभावित रहेगा।

विभिन्न दिशाओं से आने वाले प्रतिभागियों के लिए उतरने के स्थान निर्धारित किए गए हैं:
सुजानपुर / टौणी देवी की ओर से: मृदुल चौक (ट्राला यूनियन के पास), नादौन की ओर से: रानी झांसी पार्क, बस अड्डा के निकट, लंबलू / भोटा की ओर से: बस स्टैंड, हमीरपुर
प्रतिभागियों को उतारने के तुरंत बाद वाहनों को पॉलिटेक्निक कॉलेज, बाडू ग्राउंड में पार्किंग हेतु भेजा जाएगा।
जब वॉकथॉन का अंतिम भाग पुलिस लाइन में प्रवेश करेगा, तो वाहनों को उनके गंतव्य के अनुसार चरणबद्ध तरीके से सड़क किनारे पार्क किया जाएगा:
हमीरपुर साइड: पुलिस कैफेटेरिया से हमीरपुर की ओर
भोटा साइड: राहत रेस्टोरेंट से भोटा की ओर
लंबलू / जाहू साइड: पेट्रोल पंप (बाडू) से लंबलू-टौणी देवी सड़क की ओर
■ जनहित में अपील:
हिमाचल पुलिस एवं जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस जन-आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें, यातायात व्यवस्था में सहयोग करें तथा मिलकर नशा मुक्त, स्वस्थ एवं सुरक्षित हिमाचल प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।
