Himachal Accident News: यहाँ मलबे के नीचे दब गये दो युवा कामगार ddnewsportal.com
 
                                Himachal Accident News: यहाँ मलबे के नीचे दब गये दो युवा कामगार
खनन के दौरान हुए भूस्खलन से चपेट में आने पर दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां के गुम्मा क्षेत्र में मंजू डाबरी के पास बुधवार रात खनन के दौरान हुए भूस्खलन में दो श्रमिक मलबे में दब गए। अधिकारियों ने यह

जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश राज्य आपात अभियान केंद्र द्वारा गुरूवार रात साझा किए गए विवरण के मुताबिक, दोनों मृतक श्रमिकों की पहचान नेपाल के नागरिक गोपाल (24) और चंबा जिले के विशाल (26) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि

श्रमिकों के परिजनों को अंतरिम राहत दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    