निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के करें मताधिकार का प्रयोग ddnewsportal.com
निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के करें मताधिकार का प्रयोग
उपायुक्त सिरमौर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाताओं को दिया संदेश,
कहा, जिलावासियों को अपने मताधिकार के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता
जिला सिरमौर के मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। यह वाक्य उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने 11वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएफडीए हॉल नाहन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न चुनाव के दौरान कई
मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते समय काफी गलतियाँ की है जिसकी वजह से उनके मत सही उम्मीदवार के चयन में काम नहीं आया। इसके अतिरिक्त कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं पाए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग हर वर्ष नए उम्मीदवारों के नाम सूची में रखते है और कई मतदाताओं के नाम किन्हीं कारणों से सूची से हटाया जाता है। इस कार्य के पूर्ण होने पर विभाग जन साधारण को अखबार, टेलीविजन न्यूज के माध्यम से मतदाता सूची में नाम की पूष्टि करने का आग्रह करता है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है समय-समय पर अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची में आवश्य करें ताकि चुनाव के दौरान उनके नाम मतदाता सूची में हो और वह योग्य उम्मीदवार को चुनने में भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
उन्होंने जिलावासियों को हाल की में हुए पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को 50वें राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिमाचल के पार्ट-सी स्टेट से 1971 में पूर्ण राज्य बनने व आज 50 वर्ष पूर्ण करने में जिला सिरमौर के अहम योगदानों का जिक्र भी किया।
उन्होंने बताया कि आगामी 2 दिन 26 व 27 जनवरी, 2021 को चौगान मैदान में जिला में कार्यरत सभी विभाग कल आज व कल थीम पर आधारित प्रदर्शनियां लगाएंगे, जिसमें विभागों द्वारा सिरमौर पूर्व में व आज व कल कैसा होगा इसकी झलकियां इन प्रदर्शनियों के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को इन प्रदर्शनियों में आने के लिए कहा ताकि वह प्रदर्शनियों के माध्यम से अपने गांव व शहर की नई रूप रेखा तैयार कर सके।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में जिला प्रशासन विजन दस्तावेज तैयार कर रहे है जिसमें सभी विभाग आगामी वर्षों में जिला के विकास के लिए रूप रेखा तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि सभी विभाग जिला की पंचायतों के साथ मिलकर कार्य करेंगे ताकि सरकार की हर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में सुविधा हो सके और उन योजनाओं का लाभ आमजन तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि जिला में सभी घरों में एलपीजी गैस हो और पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा व शिक्षा मिल सके और जिला के हर गांव को मॉडल गांव बनाया जा सके जिसके लिए सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी यह सपना साकार होगा।
उपायुक्त ने बताया कि गत वर्ष जिला सिरमौर का नाम 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर उभरा है जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, पालीब्रिक्स द्वारा प्लास्टिक का निष्पादन कर पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए 10 शीर्ष जिलों में अपना नाम बनाने में कामयाबी हासिल की और प्रधानमंत्री कार्यालय में बन रहे कॉफी टेबल बुक में भी पॉलीब्रिक्स संकल्पना को सूची में शामिल किया गया है जोकि सिरमौर के लिए गर्व की बात है।
मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने मतदाता सूची में शामिल नए लोगों को फोटोयुक्त पहचान पत्र मौके पर भेंट किए जिसमें दिक्षा शर्मा, साजिया, मोहम्मद अरहन, तनिका, जोरावर, शिवान्श, चिराग, इशिका, मयंक शामिल है।
इस अवसर पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का संदेश भी हॉल में बैठे सभी अधिकारियों व नवनिर्वाचित सदस्यों को दिखाया गया और उपायुक्त सिरमौर ने सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिूपर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म जाति वर्ग समुदाए भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में शपथ दिलाई।
इससे पूर्व नायब तहसीदार गोपी चंद डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए निर्वाचन विभाग के प्रमुख कार्यों के बारे में जानकारी सांझा की और शिक्षाविद्व सुरेश जोशी ने हिमाचल के स्वर्णीम 50 वर्षों में हिमाचल के विकास का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्षा श्यामा पुण्डिर, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के0के0 पराशर, तहसीलदार निर्वाचन राजेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेे।