Paonta Rotary News: मीनाक्षी रहल को रोटरी सखी की कमान- ddnewsportal.com
 
                                Paonta Rotary News: मीनाक्षी रहल ने संभाली रोटरी सखी की कमान
मीनाक्षी रहल रोटरी पाँवटा सखी की नई अध्यक्षा होंगी। रोटरी की प्रथा और नियम मुताबिक पहली जुलाई से रोटरी का नया साल शुरू हो रहा है। रोटरी पाँवटा सखी महिलाओं का क्लब है। बहुत कम संसाधनों वा कम मेंबरशिप के बावजूद रोटरी सखी ने अपने अनूठे वा समाज के लिए महत्त्वपूर्ण कार्य कर अपना स्थान पाँवटा के लोगों के दिलों में बनाया है। रोटरी सखी मुख्यता महिलाओं से संबंधित प्रोजेक्ट करता है। जिनमें महिलाओं के लिए मेडिकल कैंप, सिलाई मशीन वितरण, स्कूल की छात्राओं के लिए कई तरह के जागरूकता कैंप लगाना आदि।

इस साल "रोटरी पांवटा सखी" की कमान रोटेरियन मीनाक्षी रहल संभाल रही हैं। मृदभाषी वा समाज सेवी मीनाक्षी रहल पहले से रोटरी वा अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हैं। मीनाक्षी ग्रेजुएट हैं वा पेशे से गृहणी हैं। इनके पति रोटेरियन राकेश रहल, साल 2022–23 के रोटरी पांवटा प्रधान हैं। 14th जुलाई को रोटरी पांवटा सखी ने अपनी इंस्टालेशन डेट रखी है। जिसमे विधिवत तौर पर मीनाक्षी रहल कार्यभार संभालेगी।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    