Paonta Sahib: नेशनल बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप: नईम मिस्टर इंडिया और पवन बने मिस्टर हिमाचल, पहला ईनाम मिला एक लाख रुपए... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप: नईम मिस्टर इंडिया और पवन बने मिस्टर हिमाचल, पहला ईनाम मिला एक लाख रुपए...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप: नईम मिस्टर इंडिया और पवन बने मिस्टर हिमाचल, पहला ईनाम मिला एक लाख रुपए...

जिला सिरमौर की गुरु की नगरी पांवटा साहिब में ओपन मिस्टर इंडिया "संत श्री बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल" बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के कई राज्यों के बॉडीबिल्डर पहुंचे। प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस फेडरेशन की हिमाचल शाखा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में नईम ने मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया। जबकि देवेंद्र पाल रनर अप रहे। जबकि मिस्टर हिमाचल का खिताब पवन कुमार के नाम रहा। 

कार्यक्रम का शुभारंभ पोंटिंका एयरोटेक के निदेशक अनुभव गोयल ने विधिवत किया। समारोह के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि जिओन लाइफ साइंस कंपनी के एमडी सुरेश गर्ग ने ओवरऑल चैंपियन एमआर इंडिया इंडिया नईम को 1 लाख रुपये और देवेंद्र पाल को 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किए। इनके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेताओं को भी नगद पुरस्कार, प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। 

ओपन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के 60 किलो वर्ग से नीचे में अमित ने पहला तथा शाहबाज ने दूसरा स्थान अर्जित किया। वहीं 60 से 65 किलो वर्ग में माइकल ने पहला और संजय पाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 65 से 70 किलो वर्ग में नईम ने पहला और राहुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 70 से 75 किलो वर्ग में उत्कर्ष ने पहला और शिवपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 75 से 80 किलो वर्ग में मोहम्मद खुशहाल ने पहला और गुरप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान पर अर्जित किया। जबकि 80 से 85 किलो वर्ग में देवेंद्र पाल को पहले और पंकज चौहान को दूसरा स्थान मिला। 85 किलो से नीचे वर्ग में दानिश अली ने पहला और बहुराज खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान सबसे पहले 14वीं मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पवन कुमार ने ओवरऑल मिस्टर हिमाचल का खिताब जीता। जबकि कुलदीप ठाकुर रनरअप रहे। 60 किलो से नीचे वर्ग में बॉडी बिल्डर आमिर ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। ओजस कश्यप को दूसरा और योजेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 60 से 65 किलो वर्ग में जुगराज बाजवा ने पहला स्थान, निखिल आजाद को दूसरा और अनिल ठाकुर को तीसरा स्थान प्राप्त किया।

65 से 70 किलो वर्ग में आदिल ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अक्षय राणा ने दूसरा और विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 70 से 75 किलो वर्ग में पवन कुमार ने पहला, गौरव कौशल ने दूसरा और जैक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 75 से 80 किलो वर्ग में संदीप कुमार ठाकुर ने पहला, दिलीप जोशी ने दूसरा और भारत भूषण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उधर, मिस्टर इंडिया मेंस फिजिक में बिलो 5'7"  वर्ग में रुद्राक्ष वर्मा ने पहला स्थान अर्जित किया। जबकि कृष्ण सिंह दूसरा, अभिषेक ने तीसरा, अजय नेगी ने चौथा और नरेंद्र ने पांचवा स्थान अर्जित किया। 5'7" वर्ग में तारीख सिद्दीकी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं लवली शर्मा को दूसरा, गौरव कौशल को तीसरा, हैदर अली को चौथा और अजय को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। इस वर्ग में तारीख अली को ओवरऑल चैंपियन के किताब से नवाजा गया। जबकि उत्कर्ष वर्मा रनर अप रहे।

इस मौके पर IBBFF के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चौधरी, महासचिव शाहबाज खान, ज्वायंट सेक्रेट्री रियाज खान, फिटनेस सेक्रेट्री सुनील शर्मा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री कुनाल घई, इंद्रजीत सिंह मिक्का, अवनीत लांबा, दीपक दूबे और मनमोहन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।