Himachal News: नीचे मजदूर और उपर से आ गिरा हिमखंड ddnewsportal.com
 
                                Himachal News: नीचे मजदूर कर रहे थे काम कि उपर से आ गिरा हिमखंड
प्रदेश के इस जिले की घटना, कल से मौसम का भी बड़ा अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के तीसा में एक सड़क बहाली के दौरान नीचे मजदूर मशीन के साथ बर्फ हटा रहे थे कि उपर से एक बड़ा हिमखंड आ गिरा। एक बार तो सबकी सांसे फूल गई लेकिन फिर समय रहते सूचना मिलने पर मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।
 जानकारी के मुताबिक किलाड़-बैरागढ़ वाया साच पास मार्ग पर विभागीय मशीनरी नाले में गिरे हिमखंड को हटाते हुए जैसे ही दूसरे छोर पर पहुंची तो हिमखंड को आता देखकर दूसरे छोर पर तैनात कर्मचारियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। काम कर रहे मजदूरों ने भी बिना वक्त गंवाकर वहां से भाग कर अपनी
जानकारी के मुताबिक किलाड़-बैरागढ़ वाया साच पास मार्ग पर विभागीय मशीनरी नाले में गिरे हिमखंड को हटाते हुए जैसे ही दूसरे छोर पर पहुंची तो हिमखंड को आता देखकर दूसरे छोर पर तैनात कर्मचारियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। काम कर रहे मजदूरों ने भी बिना वक्त गंवाकर वहां से भाग कर अपनी

जानें बचाईं। टनों के हिसाब से नाले में गिरे हिमखंड की जद में आने से कोई भी हताहत तो नहीं हुआ है, लेकिन मजदूरों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। 
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को येलो और मंगलवार

को भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 19 और 20 अप्रैल भारी बारिश, तूफानी हवाएं चलने आदि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के बागवान ओलावृष्टि से आशंकित हैं। पहले ही प्रदेश के निचले क्षेत्रों में गेंहू की फसल पकी खड़ी है, इस बीच मौसम के अलर्ट से किसान काफी चिंतित है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    