सिरमौर: शैक्षणिक भ्रमण से लौटे नोहराधार के विद्यार्थियों ने सांझा किए अपने अनुभव ddnewsportal.com

सिरमौर: शैक्षणिक भ्रमण से लौटे नोहराधार के विद्यार्थियों ने सांझा किए अपने अनुभव
हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा निदेशालय द्वारा पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में नवीं तथा दस जमा एक कक्षा में प्रथम आए विद्यार्थियों के लिए चंडीगढ़, दिल्ली तथा आगरा का पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। 20 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम में पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहराधार के एक छात्र अविरल चौहान तथा छात्रा गुंजन ने भाग लिया। भ्रमण से लौटने पर इन विद्यार्थियों ने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा
किया। अविरल तथा गुंजन ने कहा कि यह उनके लिए एक अभूतपूर्व अनुभव था जो सदैव उनको ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। दोनों विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने समग्र शिक्षा निदेशक डॉक्टर राकेश शर्मा तथा सभी एस्कॉर्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का एक सुरक्षित एवं अत्यंत ज्ञानवर्धक कार्यक्रम हेतु आभार व्यक्त किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि यद्यपि समय की सीमा के कारण चंडीगढ़ के मुख्य पर्यटन स्थल तथा दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला जैसे कुछ अत्यंत प्रमुख स्थल इस टूर का हिस्सा नहीं बन पाए तथापि ग्रामीण परिवेश के इन विद्यार्थियों के लिए यह एक अनूठा अनुभव था तथा आशा की जानी चाहिए कि इसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।