Paonta Sahib: किरोग गांव में बरपा कहर, अवैध डंपिंग से उजड़े सैकड़ों पेड़, ग्रामीणों की ज़िंदगी बेहाल: तोमर ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: किरोग गांव में बरपा कहर, अवैध डंपिंग से उजड़े सैकड़ों पेड़, ग्रामीणों की ज़िंदगी बेहाल
भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर बोले; हालात पर प्रशासन मौन

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के किरोग (कंडेला अदवाड पंचायत) गांव में भारी बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि ग्रामीणों की ज़िंदगी थम ही गई है। कुल्थीना सड़क मरम्मत योजना के नाम पर डंपिंग की गई मिट्टी और मलबा अब गांववासियों के लिए अभिशाप बन चुका है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध डंपिंग से 400 से 500 खैर के पेड़ पूरी तरह तबाह हो गए हैं, जिससे ना केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है, बल्कि ग्रामीणों की रोज़ी-रोटी पर भी संकट मंडरा गया है। खेतों में अब फसलें नहीं, मलबा उग रहा है।
ग्रामीणों के घराट और संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं। गांव में इस कदर हालात बिगड़े हैं कि लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। घुट-घुट कर जीने को मजबूर ये लोग अब प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने इस गंभीर हालात पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि अवैध डंपिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दी जाए। उन्होंने प्रशासन की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    