Sirmour: ओपन हैंडबॉल सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में सिरमौर का अच्छा प्रदर्शन ddnewsportal.com
Sirmour: ओपन हैंडबॉल सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में सिरमौर का अच्छा प्रदर्शन
सिरमौर हैंडबॉल टीम ने 32वीं ओपन सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया जिसमें सिरमौर की खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना पूल कवलीफाई करके सेमी फाइनल में प्रवेश किया। अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर सिरमौर टीम ने मजबूत ऊना व सोलन टीम को पूल मे पराजित किया। उसके बाद सेमी फाइनल, हार्ड लाइन थर्ड पोजिशन के लिए मैच हुआ जिसमें, 5 पॉइंट, एक पॉइंट से रह गये।

हैंडबॉल सिरमौर ऐसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और फर्स्ट फोर में अपनी जगह बनायी। हैंडबॉल प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि महिला टीम ने सीनियर स्टेट में सिरमौर की तरफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। संघ सभी खिलाड़ी और उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक कोटड़ी व्यास विशेष रूप से बधाई के पात्र है।

वहीं, टीम की कैप्टन रूबी ने बताया कि सिरमौर टीम अच्छा खेलते हुए थर्ड प्लेस में एक पॉइंट से हारी व हमें अब भी दुख है पर आने वाले समय में जिला सिरमौर को हिमाचल का सिरमौर बनाने की कोशिश करेंगे। हैंडबॉल संघ सिरमौर के सभी पदाधिकारी ने टीम को ओपन सीनियर स्टेट में पार्टिसिपेट करवाने हेतु सहयोग करने के लिए भी धन्यवाद दिया।
