अपने पद की गरिमा का रखें ख्याल ddnewsportal.com
 
                                अपने पद की गरिमा का रखें ख्याल
एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने नव निर्वाचित प्रधान-उपप्रधान को शपत दिलाने के बाद दिया संदेश
पांवटा साहिब विकास खंड की 78 पंचायतों के नव निर्वाचित 77 प्रधान और 78 उप प्रधानों को एसडीएम एलआर वर्मा ने विकास खण्ड पांवटा के परिसर में शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त

प्रतिनिधि अपनी अपनी पंचायत में विकास कार्यो को तरजीह देते हुए ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करें। अपने पद की गरिमा को बनायें रखें ताकि ग्रामीण विकास कार्यो में तेज़ी लाई जा सके। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजना ग्रामीण स्तर के हर जरूरतमंद तक पहुंचनी चाहिए। गरीबी की श्रेणी में आने वालों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधान ही बीच की कड़ी हैं जो उसे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिला सकता हैं। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में

सभी प्रधानों व उपप्रधानो ने शपथ लेने के साथ साथ अपनी पंचायत व अपना परिचय भी दिया। इस दौरान पंचायती राज चुनाव 2020 की प्रक्रिया में ड्यूटी को धैर्यपूर्ण व निष्ठापूर्वक करने को लेकर विकास खण्ड कार्यालय कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड पांवटा की कांटी मशवा पंचायत में किसी भी व्यक्ति द्वारा नोमिनेशन फ़ाइल न करने के चलते प्रधान पद की चुनावी प्रक्रिया पूरी नही की जा सकी हैं। इस लिए वहां का पंचायत प्रधान पद खाली है। जिसकी आगामी चुनावी प्रक्रिया कुछ समय बाद पूरी की जानी हैं।
कार्यक्रम में अधीक्षक बालमुकंद योगराज, किशोर राणा, दयाल सिंह, नरेश चौधरी, जेई एम.कादरी, जेई दलीप, जेई आशीष पाल, जेई बालक राम, एलएसईओ ममता, बबिता, एलवीडीसी काका राम चौहान, पंचायत प्रधान शालिनी कोलर, इंद्रा देवी दुगाना, सुनील चौहान माशू, मोहन ठाकुर कमरऊ, महेन्द्र ठाकुर कठवाड़, नरेन्द्र चौधरी अजौली, देवराज चौहान डांडा, देवराज नेगी बढाणा, मनीष भैल्ला, दलीप सिंह शावगा, पार्वती देवी टटियाणा, सज्जन सिंह पातलियों, सुरेखा चौधरी गोरखुवाला, वसीम मलिक अमरकोट, सीमा ठाकुर छछेती, शिक्षा देवी कुंजा मतरालियो, नरेश तोमर बलदुआ बोहल खुईनल, रामपुर भारापुर से ज्ञान सिंह, मिश्रवाला से रसीला, भरली आगरो से रीना देवी आदि सहित उपप्रधान अनिल चौधरी, प्रेम शर्मा, फतेह सिंह और रमेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    