Paonta Sahib: बार एसोसिएशन का धरना हुआ खत्म ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बार एसोसिएशन का धरना हुआ खत्म  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बार एसोसिएशन का धरना हुआ खत्म 

सोमवार से नियमित रूप से करेंगे कोर्ट का कार्य, जेपी नड्डा की घोषणा के बाद एसोसिएशन ने लिया निर्णय।

पाँवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायालय की स्थाई अदालत की मांग को लेकर पिछले करीब दो सप्ताह से धरने पर बैठे बार एसोसिएशन पाँवटा साहिब से अपना धरना खत्म कर दिया है। इसकी जानकारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने दी है। जारी प्रेस बयान में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि 08 अगस्त 2022 से पांवटा साहिब बार एसोसिएशन के सभी गणमान्य अधिवक्ता गण अपनी बहुत पुरानी माननीय अतिरिक्त

जिला एवम सत्र न्यायालय की पांवटा साहिब में स्थाई स्थापना की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए थे व पांवटा साहिब में सभी न्यायालयों में काम का बहिष्कार किया जा रहा

था। खत दिन को जे पी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश सुरेश कश्यप, सुखराम चौधरी ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार व बलदेव तोमर वाईस चेयरमैन खाद्य एवम आपूर्ति विभाग हिमाचल

प्रदेश की मौजूदगी में मंच से बार एसोसिएशन पांवटा साहिब की इस मांग को मानते हुए माननीय अतिरिक्त एवम सत्र न्यायालय की स्थाई स्थापना की घोषणा की है।बार एसोसिएशन पांवटा साहिब इसका तहे दिल से धन्यवाद करती है। बार एसोसिएशन पांवटा साहिब ने अध्यक्ष राजिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर धरना को समाप्त कर दिया है व अब सोमवार से सभी अदालतों  में काम शुरू किया जायेगा। बार एसोसिएशन पांवटा साहिब सभी सामाजिक कार्यकर्ता, संगठनों, शिलाई बार एसोसिएशन का, सभी स्टाम्प वेंडरों का व जिसने भी इस मांग का समर्थन किया है, सभी का धन्यवाद करती है।