Paonta Sahib: पाँवटा साहिब की दो NCC कैडेट्स ने देश में किया नाम रोशन- ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: पाँवटा साहिब की दो NCC कैडेट्स ने देश में किया नाम रोशन
ऑल इंडिया लेवल के ट्रेनिंग कैंप में पाँवटा साहिब गवर्नमैंट कॉलेज की छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के एनसीसी (एसडब्ल्यू) के कैडेटों ने एक और उपलब्धि हासिल कर देश भर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। पिथौरागढ़, उत्तराखंड में 24 से 29 जून 2023 तक एनसीसी का रॉक

क्लाइंबिंग और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सरकारी कॉलेज पांवटा साहिब के एनसीसी के 2 कैडेट एलसीपीएल अमनदीप कौर और एलसीपीएल प्रीति कपूर ने भाग लिया। दुर्गम पहाड़ों पर चढ़ने की ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ उन दोनो कैडेट्स ने रस्साकशी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

कार्यवाहक प्रिंसिपल सुलक्षणा शर्मा ने दोनो कैडेट्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे ही उत्साहवर्धक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी प्रभारी डाॅ. पूजा भाटी ने बताया कि वर्तमान में कॉलेज में एनसीसी गर्ल्स की 53 सीटें हैं। नए सत्र का नामांकन अगस्त महीने में पूरी हो जाएगी।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    