Paonta Sahib: मंगलवार को पाँवटा साहिब के इन इलाक़ों में रहेगा शटडाउन, यहाँ देखें प्रभावित एरिया की लिस्ट... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मंगलवार को पाँवटा साहिब के इन इलाक़ों में रहेगा शटडाउन, यहाँ देखें प्रभावित एरिया की लिस्ट...
पाँवटा साहिब के कुछ इलाकों में 24 जून मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एचटी लाइनों को दुरुस्त करने के लिए विभाग द्वारा यह शटडाउन लिया जा रहा है। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पाँवटा साहिब-2 गुरुदत चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग समय पर अपना काम निपटाएं। क्योंकि

24 जून 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक 33/11 केवी सबस्टेशन, रामपुरघाट में विद्युत ट्रांसफार्मर के संवर्धन कार्य तथा विद्युत उप-मंडल संख्या-II, एचपीएसईबीएल, पाँवटा साहिब के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एचटी/एलटी लाइनों के सामान्य रखरखाव कार्य के कारण 33 केवी रामपुरघाट फीडर, 11 केवी भुंगरनी फीडर तथा 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर पर शट डाउन लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शटडाउन के कारण प्रभावित क्षेत्र रामपुरघाट, बरोटीवाला, अंबवाला, नवादा, शिवपुर, फूलपुर, भुंगारनी, अमरकोट, निहालगढ़, भेरेवाला आदि में पूरा दिन बिजली बाधित रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।