Paonta Sahib: किसानों ने दी एसडीएम कार्यालय घेराव की चेतावनी ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: किसानों ने दी एसडीएम कार्यालय घेराव की चेतावनी
इस कारण परेशान है पाँवटा दून के किसान, समस्या के जल्द समाधान की उठाई मांग...
पाँवटा साहिब दून के किसानों ने एसडीएम कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। कारण बेसहारा पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाना है। किसानों ने समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन पाँवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने कहा कि किसानों की पहले ही दो फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और इस बार बिजाई की गई गेहूं की फसल को बेसहारा घूम रहे पशु बर्बाद कर रहे हैं। गांव जमनीवाला के किसान गुरबक्श सिंह नंबरदार, गांव बहराल के किसान महिमा सिंह, परदीप सिंह, नरेंदर सिंह , गांव बद्रीपुर के किसान गुरजीत सिंह नंबरदार और कईं

किसानों सहित भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक पांवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इन बेसहारा पशुओं को गऊशाला में भेजा जाए। वरना किसान इन सभी पशुओं को साथ लेकर पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    