Himachal News: पाँवटा साहिब के वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र शर्मा को सीएम सुक्खू ने किया सम्मानित, वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह ddnewsportal.com

Himachal News: पाँवटा साहिब के वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र शर्मा को सीएम सुक्खू ने किया सम्मानित, वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह  ddnewsportal.com

Himachal News: पाँवटा साहिब के वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र शर्मा को सीएम सुक्खू ने किया सम्मानित, वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह

अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस-2025 के अवसर पर राज्य स्तरीय वरिष्ठ नागरिक समारोह शिमला में मनाया गया। इसमें प्रदेश के जिलावार वरिष्ठ नागरिकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयन कर समारोह में आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा सभी चयनित वरिष्ठ नागरिकों को शाॅल, टोपी, मोमेंटो तथा उपहार आदि दे कर सम्मानित किया गया। 

इसी कार्यक्रम में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से राजिंदर कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिषद, पांवटा साहिब को मुख्य मंत्री, ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उपरोक्त समारोह में उपहार देकर सम्मानित किया। राजेन्द्र शर्मा ने म्युनिसिपल काउंसलर के रूप में 3 टर्म्स तक निस्वार्थ जन सेवा की, युवाओं को नशामुक्ति हेतु प्रेरित करने में प्रयासरत रहते है, वृद्धों को परिवार तथा समाज में रहते हुए शारीरिक और मानसिक स्तर पर तंदुरुस्त रहने के गुर सिखाते रहते हैं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय, पांवटा में खुलवाने की भूमिका में रहे। मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हि. प्र. (पंजीकृत) के अध्यक्ष एवं मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य रहते वृद्धजनों के लिए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश में हर वर्ष करते रहते हैं। स्वयं भी राज्य, अन्तर्राज्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं। वर्तमान में आप वरिष्ठ नागरिक परिषद, पांवटा साहिब के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं व जिला रेड क्रॉस सोसायटी, सिरमौर के पैटर्न सदस्य भी हैं। महासचिव जी डी शर्मा ने बताया कि पाँवटा साहिब की वरिष्ठ नागरिक परिषद के सभी सदस्य इस सम्मान के लिए गर्व महसूस करते हैं।