Paonta Sahib: दुगाना की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर, फ्रेंड्स यूनाइटेड क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट... ddnewsportal.com
                                Paonta Sahib: दुगाना की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर, फ्रेंड्स यूनाइटेड क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट...
फ्रेंड्स यूनाइटेड क्रिकेट क्लब द्वारा पाँवटा साहिब में आयोजित 3 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में गिरिपार क्षेत्र के गाँव दुगाना की टीमों ने पहले और दूसरे स्थान पर

कब्जा किया है। इस टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने भाग लिया, जिसमे दुगाना की टीम ने फाइनल मुकाबले में दुगाना B टीम को पराजित किया। दुगाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दुगाना B टीम को 4 ओवर में 44 रन का लक्ष्य दिया, जिसको दुगाना की टीम ने 3.4 ओवर में जीत लिया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट दुगाना की टीम से हरीश को दिया गया।

टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव अरिकेश जंग ने शिरकत की। उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर प्रदीप चौहान और उपप्रधान बद्रीपुर शुभम चौधरी रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों को इनाम बांटे गए।