Paonta Sahib: सिद्धू मूसे वाला की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता इस दिन से - ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: सिद्धू मूसे वाला की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता
पाँवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में इस दिन से होगा आयोजन, विजेता को 21 हजार रूपये ईनाम
पाँवटा साहिब में सिद्धू मूसे वाला की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। पहली सिद्धू मूसे वाला मेमोरियल डे नाइट कोसको क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नगर परिषद मैदान में आगामी 07 जुलाई से 09 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

आयोजन समिति की तरफ से जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को जहां 21 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी वहीं उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये व ट्रॉफी दी जाएगी। टर्म एंड कंडीशन की जानकारी देते हुए आयोजकों ने

बताया कि प्रवेश शुल्क जमा करवाने की अंतिम तारीख 06 जुलाई है, एंट्री 1500 रूपये प्रति टीम है। हरेक टीम में 9 प्लेयर्स होंगे और मैच 6 ओवर के होंगे। ये मैच टेनिस लाइट कोसको बाॅल से खेले जायेंगे। सभी मैच नाॅक आऊट आधार पर होंगे। अधिक जानकारी के लिये 70189 52991 और, 70180 30593 पर संपर्क कर सकते हैं।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    