Sirmaur: नासिर मोहम्मद रावत हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के अंतरिम चेयरमैन, सरकार ने जारी की अधिसूचना ddnewsportal.com
Sirmaur: नासिर मोहम्मद रावत हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के अंतरिम चेयरमैन, सरकार ने जारी की अधिसूचना
हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड को नया अंतरिम चेयरमैन मिल गया है। बड़ी खबर ये है कि यह पद सिरमौर जिले के नाम आया है। पाँवटा साहिब के मिश्रवाला के नासिर मोहम्मद रावत को सरकार ने यह ओहदा दिया है।

राज्यपाल ने वक्फ अधिनियम, 1995 की धारा 14 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नासिर मोहम्मद रावत को हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड का सदस्य नामित किया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में 14 दिसंबर, 2022 को जारी अधिसूचना में हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया गया था। अब नई अधिसूचना के माध्यम से नासिर मोहम्मद रावत को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि नासिर मोहम्मद रावत का पूर्णकालिक नामांकन बाद में अलग आदेश के माध्यम से जारी किया जाएगा।

यह नियुक्ति न केवल हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है, बल्कि प्रदेश में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और संरक्षण के लिए भी अहम मानी जा रही है। संभवत,यह पहली बार है कि जब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का पद "सिरमौर" के हिस्से आया है। उधर, उनकी नियुक्ति पर सिरमौर के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।