Property News: जमीन खरीद रहे तो करें जांच कि सही है या फ्राॅड ddnewsportal.com

Property News: जमीन खरीद रहे तो करें जांच कि सही है या फ्राॅड ddnewsportal.com

Property News: जमीन खरीद रहे तो करें जांच कि सही है या फ्राॅड 

सतर्क नही हुए तो लग सकता है लाखों का चूना, ऐसे करें चेक

इंसान उम्र भर खूब काम करके पाई-पाई जोड़ता है ताकि उम्र के एक पड़ाव पर आकर अपने सपनों का घर बना सके। इसके लिए जब वह जमीन की तलाश में निकलता है तो कई बार ठगी का शिकार हो जाता है, और जिन्दगी भर की कमाई लुटा देता है। जमीन खरीदते समय बहुत से लोग ठगी के शिकार हुए है। आजकल कुछ प्रोपर्टी डीलर एक ही प्लाॅट तीन तीन लोगों को बेचकर फर्जी रजिस्ट्री बनाते हैं, और पैसे ऐंठकर फरार हो जाते है। ऐसी ठगी से बचना हो तो जानकारी होनी चाहिए कि जमीन खरीदते समय आपको कैसे तय करना है कि जमीन सही है या फर्जी है।

घर या जमीन खरीदना आसान काम नहीं है। इसके लिए लोग कई वर्ष तक पैसे जमा करने के अलावा बैंक से लोन लेकर बजट बनाते हैं। इसके बाद कोई सही जमीन या प्लॉट पसंद आने के बाद इसे खरीदने की तैयारी करते हैं। क्या आप भी कोई जमीन खरीदने वाले हैं? प्लॉट की रजिस्ट्री असली है या नकली इसकी जांच कैसे करें? जमीन का मालिकाना हक जरूर जानें। आप जो जमीन खरीद रहे हैं उसकी रजिस्ट्री फर्जी तो नहीं है इसकी जांच भी पैसे देने से पहले कर सकते हैं। यहां जानिए प्लॉट की रजिस्ट्री असली या नकली है इसे चेक करने के तरीके।

प्लॉट की रजिस्ट्री से पहले इन बातों का रखें ध्यान-

प्लॉट की रजिस्ट्री देखने से पहले भी कई और पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। आमतौर पर लोग रजिस्ट्री और खतौनी डॉक्यूमेंट

की जांच करते हैं। केवल इन दस्तावेजों को देखकर मालिकाना हक का पता लगा पाना काफी मुश्किल है। एक ही जमीन को कई बार डीलर दो से तीन लोगों को बेच देते हैं। सरकारी जमीन की रजिस्ट्री और फर्जीवाड़ा के मामले भी आते रहते हैं। जमीन की रजिस्ट्री देखते समय यह बंधक में तो नहीं है या फिर कोई इसके ऊपर केस पेंडिंग है तो इसकी भी जांच जरूर करें।

जमीन की रजिस्ट्री और चैन की करें जांच-

किसी भी प्लॉट या जमीन की रजिस्ट्री देखते समय केवल आखरी मालिक के कागजात देखना काफी नहीं है। रजिस्ट्री फर्जी तो नहीं है इसकी जांच करने के लिए पुरानी रजिस्ट्री यानी पूरे चैन को देखें। इससे पहले यह जमीन किसके नाम पर थी और कितने

रुपये में खरीदा गया है यह सभी चीजें रजिस्ट्री चैन में देख सकते हैं। अगर आपको जमीन के डॉक्यूमेंट देखते समय किसी तरह से शक हो तो कानूनी सलाहकार से मदद ले सकते हैं।

सरकारी जमीन की रजिस्ट्री चेक करने के तरीके- 

आप जिस जमीन की रजिस्ट्री करवाने जा रहे हैं वह सरकारी तो नहीं है, इसके लिए चकबंदी अभिलेख 41-45 देखें। जमीन की रजिस्ट्री और इसकी श्रेणी की जांच करने के लिए चकबंदी अभिलेख 41-45 पर्याप्त डॉक्यूमेंट है। इसके अलावा वन विभाग, रेलवे या फिर गलती से किसी और के नाम पर रजिस्ट्री की जानकारी भी आप इन डॉक्यूमेंट्स से ले सकते हैं। प्लॉट की रजिस्ट्री के ऊपर कोई कानूनी विवाद है या नहीं इसकी जांच आप तहसील और पटवारी की मदद से कर सकते हैं।