UGC-NET क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें ddnewsportal.com

UGC-NET क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें  ddnewsportal.com

UGC-NET क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें

जानिए, यूजीसी नेट के लिए योग्यता और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी

हाल ही में देश की बड़ी परीक्षा UGC-NET का परिणाम आया है जिसको हजारों बच्चों ने पास कर जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता हासिल कर ली है। शिक्षा के क्षेत्र में यह परीक्षा काफी अहम और सम्मानजनक मानी जाती है इसलिए अक्सर इसकी चर्चा रहती है। फिलहाल ताजा ताजा परिणाम आने पर चर्चा जोरों पर है। कई लोग तो समझ ही नही पा रहे होंगे कि ये UGC-NET परीक्षा आखिर है क्या। 

UGC NET, भारत सरकार द्वारा गठित स्वायत संस्थान राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है, जो भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है।
अपने आज के इस आर्टिकल के मार्फत हम आपको विस्तार से बतायेंगे कि UGC NET परीक्षा क्या है, यूजीसी नेट के लिए क्या योग्यता है और परीक्षा का पैटर्न क्या है। 

UGC NET एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो साल भर में दो बार ली जाती है। यह परीक्षा National Testing Agency के द्वारा ली जाती है, जो केंद्र सरकार द्वारा गठित एक स्वायत संस्थान है। यूजीसी नेट उन अभ्यर्थियों के लिए वरदान है, जो प्राइवेट या शासकीय विश्वविद्यालय या महाविद्यालयों में प्रोफेसर बनना चाहते हैं और अपने पढ़ने अथवा पढ़ाने के शौक को पूरा करना चाहते हैं। 

UGC NET परीक्षा एक कंप्यूटरीकृत परीक्षा है, जिसे कई भाषाओं एवं विषयों की विशेषज्ञता के अनुरूप लिया जाता है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार जून एवं दिसंबर में ली जाती है, जिसे दोनो ही बार क्वालीफाई करना आवश्यक होता है।

यह परीक्षा सामान्यतः पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी डिग्री हासिल करने की राह आसान करती है। इस परीक्षा को आप अपने मनपसंद विषय के साथ पास कर सकते है और विषय विशेषज्ञ बन सकते हैं। इस परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी एवं अभ्यर्थी आवेदन करते है और भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्च वर्क करने और अध्यापन कार्य करने और कराने के लिए चयनित किए जाते है, हालांकि ये परीक्षा बहुत ही कठिन होती है।

UGC NET के फुल फॉर्म-

UGC NET के फुल फॉर्म की बात करें तो इसमें UGC का अर्थ होता है “University Grant Commision”, जिसे हिंदी में “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग” कहा जाता है और NET का फुल फॉर्म “National Eligibility Test” यानि की “राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा” होता है। इसकी स्थापना केंद्र सरकार द्वारा की गई है, जो की एक स्वायत संस्थान है।

यूजीसी नेट के लिए योग्यता-

वे उम्मीदवार जो UGC NET परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें यूजीसी नेट परीक्षा के देने से पहले यूजीसी नेट 2023 पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए, जिसमें शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और प्रयासों की संख्या आदि शामिल हैं। 

● शैक्षणिक योग्यता- 

अगर आप UGC NET परीक्षा में बैठना चाहते हैं, तो आपको किसी भी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन या हिंदी में जिसे परास्नातक कहते हैं, कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी होगी या इसके समकक्ष परीक्षा पास करनी होगी तब ही आप इस परीक्षा में बैठने के योग्य हैं, हालांकि आरक्षित वर्ग को 5% की छूट भी प्रदान की जाती है।

● UGC NET के लिए आयु सीमा-
 
बात यदि आयु सीमा की करें तो अगर आप रिसर्च फेलोशिप करना चाहते है, तो आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है लेकिन अगर आप सहायक प्रोफेसर के लिए परीक्षा दे रहे हैं तो कोई आयु सीमा नहीं हैं।

● भाषा चयन- 

अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकता है, जिसमें वह पारंगत हो। सामान्य तौर पर कहा जाए तो यदि किसी को इंग्लिश भाषा बहुत अच्छी आती है, तो वह अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दे सकता हैं।

● UGC NET Exam Pattern 2023-
 
UGC NET का एक्जाम पैटर्न अन्य परीक्षाओं की अपेक्षा थोड़ा सा भिन्न है क्योंकि ये परीक्षा लेक्चरशिप और प्रोफेसर्स के लिए होती है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार जून और दिसंबर माह में होती है और इनकी अधिसूचना मार्च और सितंबर में जारी की जाती है।
इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं, जो 300 अंकों के होते हैं। इसमें पहले प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित होते हैं, यानि की पहला पेपर 100 नंबर का होता है, इसे हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाता है। वहीं दूसरे प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित हैं यानि की दूसरा प्रश्न पत्र 200 अंकों का होता है और इसमें समय 2 घंटे का निर्धारित किया गया है। इसमें पहले पेपर में जनरल एप्टीट्यूड से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, तो वही दूसरे पेपर में अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय से संबंधित प्रश्न पूंछे जाते हैं।

● UGC NET Exam Syllabus-

अब बात Syllabus की करते हैं। UGC NET परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत ही सरल है। यह परीक्षा सभी भाषाओं और विषयों में आयोजित की जाती है। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार भाषा और विषय का चुनाव कर सकते हैं। इसमें पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फोरेंसिक साइंस, मनोविज्ञान आदि विषयों की परीक्षा भी ली जाती है। अभ्यर्थी अपना मनपसंद विषय चुन कर पेपर दे सकते हैं। इन विषयों के विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए आप चाहें तो UGC की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

● UGC NET परीक्षा की तैयारी कैसे करें- 

अब सबसे अहम सवाल आता है कि इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें। दरअसल, UGC NET परीक्षा अन्य परीक्षाओं की अपेक्षा थोड़ा सी अलग है, आप नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इसकी तैयारी कर सकते हैं।

■ किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है, परीक्षा का पाठ्यक्रम, इसलिए सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम का अध्ययन करें और अच्छे से उसे समझें।
■ परीक्षा को पास करने के लिए सभी विषयों की सूची तैयार करें और सूची तैयार होने के बाद समयानुसार हर विषय का अध्ययन करें। अच्छे नोट्स बनाएं ताकि आपको समझने में आसानी हो।
■ पिछले वर्षों के पेपर का अध्ययन करें और उन्हें देखे की किस विषय से ज्यादा प्रश्न आते हैं।
■जो जानकारी आपके पास नहीं है, तो इंटरनेट की मदद ले इंटरनेट में लगभग बहुत सी जानकारी उपलब्ध रहती है।
■ किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है, वो है परीक्षा के लिए रणनीति बनाना। अगर आप UGC NET की परीक्षा को अच्छे अंकों में पास करना चाहते है, तो अच्छी रणनीति बनाएं और उसी के अनुसार तैयारी करें फिर देखिए सफलता आपकी मुट्ठी में होगी।