Paonta Sahib: पुरूवाला स्कूल में बच्चों ने खेलकूद में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: पुरूवाला स्कूल में बच्चों ने खेलकूद में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण तथा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी तथा गुरुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रिन्सिपल

राजीव शर्मा तथा वाइस प्रिन्सिपल दया राम की अगुआई में सभी चार हाउस ने अपने अपने खेल का प्रदर्शन किया तथा अलग अलग स्थान प्राप्त किया। स्कूल के सी. आर. सी प्रभारी मुनीश पंवार ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के प्रिन्सिपल तथा वाइस प्रिन्सिपल ने विद्यार्थियों को खेल कूद के फ़ायदे बताये तथा अपनी ज़िंदगी में अनुशासन का पालन करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के बाद सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाया गया तथा विद्यालय के प्रिन्सिपल तथा वाइस प्रिन्सिपल ने जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया तथा आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ प्राध्यापक धनवीर सिंह, केसरर नीरज, अंजना, महेश कुमार, विशाल कुमार, अनिता, सोनिया, प्रभा, शिल्पा, चमेल, यशपाल, सुरजीत, पवन, अनिता, सरबजीत कौर आदि भी मौजूद रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    