HP PWD Rest House Booking News: रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस की अब ऑनलाइन बुकिंग, 50 फीसदी एडवांस... ddnewsportal.com
HP PWD Rest House Booking News: रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस की अब ऑनलाइन बुकिंग, 50 फीसदी एडवांस...

हिमाचल प्रदेश में PWD के रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस में कमरों की अब ऑनलाइन बुकिंग होगी। कमरा बुक करवाने के लिए अब किसी की सिफारिश नहीं लगेगी। रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस में ऑनलाइन बुकिंग पर तत्काल कमरा आबंटित कर दिया जाएगा। सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है। इसके तहत रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस में कमरा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।

रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस में एक वीआईपी कमरा ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकेगा। अन्य सभी कमरे ऑनलाइन बुक हो सकेंगे। बुकिंग के समय 50 फीसदी एडवांस

बुकिंग राशि अदा करनी होगी। ये राशि ऑनलाइन ही अदा करनी होगी। कमरे को बुकिंग उसी समय कंफर्म कर दी जाएगी। सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है।
