Paonta Sahib: रक्षाबंधन विशेष: इस बार 100 वर्ष बाद रक्षाबंधन पर ऐसा संयोग: ज्योतिषाचार्य सेमवाल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रक्षाबंधन विशेष: इस बार 100 वर्ष बाद रक्षाबंधन पर ऐसा संयोग: ज्योतिषाचार्य सेमवाल
देश दिनेश न्यूज़/पाँवटा साहिब: भाई-बहन के पवित्र स्नेह के पर्व रक्षाबंधन को लेकर इस बार कोई भी उहापोह की स्थिति नहीं है। हर वर्ष भद्रा के साये के कारण रक्षाबंधन पर शुभ मुहुर्त के लिए पंडितों और ज्योतिषाचार्यों से लोग विशेषकर बहनें समय पूछती थी। लेकिन इस बार न तो तिथि को लेकर कोई संशय है और न ही समय को लेकर। बताया जा रहा है कि ऐसा करीब 100 वर्ष बाद हो रहा है जब रक्षाबंधन पर पूरे दिन शुभ मुहूर्त है।
जिला सिरमौर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कमलकांत सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 09 अगस्त शनिवार को मनाया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि इस बार पूरे दिन रक्षा सूत्र बांधने का शुभ समय है। भद्रा का पर्व पर कोई साया नहीं है। ऐसा करीब 100 वर्ष बाद हो रहा है कि रक्षाबंधन पर भद्रा न हो। उन्होंने बताया कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर पूरे दिन कभी भी रक्षासूत्र बांध सकती है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त मे 04:22 बजे से लेकर 06:00 बजे शाम तक रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त है। इस बार भद्रा का कोई विचार नहीं है। पूरा दिन रक्षा विधान के लिए शुभ है।