रिहायशी एरिया के उपर की तरफ लगाई जाए आरसीसी दीवार ddnewsportal.com

रिहायशी एरिया के उपर की तरफ लगाई जाए आरसीसी दीवार
बनौर के ग्रामीणों ने एक्सीयन से उठाई मांग, कहा; घरों को मिलेगी सुरक्षा।
लोक निर्माण विभाग शिलाई मंडल के अंतर्गत आने वाले बनौर गांव के ग्रामीणों ने रिहायशी इलाके में सड़क किनारे आरसीसी की दीवार लगाने की विभाग से मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के इस कार्य के बाद दर्जनो घरों की सुरक्षा होगी। स्थानीय निवासी रमेश, जान सिंह, कल्याण सिंह, जगत सिंह, रंगी लाल, मामराज, प्रताप सिंह, चतर सिंह पूर्व प्रधान, लाल सिंह पूर्व उपप्रधान आदि का कहनाहै कि गांव बनौर मे रोड के समीप जहां पिछले
साल भी आरसीसी का डंगा लगा है, उससे आगे भी आरसीसी की दीवार लगने की बहुत आवश्यकता है। क्योंकि नीचे रिहायशी मकान है और हर बरसात में वहां पर लैंडस्लाइड का खतरा रहता है। ग्रामीणों ने जुलाई 2020 और 2021 में इसके बारे में समुदाय और पंचायत प्रस्ताव के द्वारा विभाग को अवगत करवाया था। और अधिषासी अभियन्ता ने आश्वासन दिया था कि जब टेंडर प्रक्रिया होगी उस दौरान यह कार्य किया जाएगा। आजकल बनौर
गांव की रोड का कार्य चला हुआ है लेकिन ग्रामीणों को ठेकेदार से पता लगा कि उस स्थान पर डंगे के काम के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि गत वर्ष इस स्थान की जेई और सुपरवाइजर के माध्यम से पैमाइश भी करवाई थी। लेकिन फिर भी यह काम नही हो रहा है। इसलिए विभाग से पुनः अनुरोध है कि गांव की इस तंग सड़क पर बताये गये स्थान पर डंगा निर्माण का कार्य करवाया जाए ताकि जान और माल की सुरक्षा हो सके। उधर, इस बारे अधिषासी अभियन्ता प्रमोद उप्रेती ने कहा कि जनहित को देखते हुए उक्त स्थान पर भी डंगा लगवा दिया जाएगा।