बसंत पंचमी पर रोटरी क्लब का लंगर ddnewsportal.com
                                    बसंत पंचमी पर रोटरी क्लब का लंगर
ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला और डेंटल काॅलेज मे की सेवा
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से आमजन लोगों को लंगर करवा कर मनाया गया। इस त्यौहार के उपलक्ष पर ज्ञानचंद गोयल धर्मार्थ धर्मशाला तारूवाला और डेंटल कॉलेज रामपुरघाट पांवटा साहिब पर लंगर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष

अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब कैटलिस्ट और रोट्रेक्ट क्लब रेनबो के सदस्यों ने लंगर के आयोजन में साथ दिया। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन कविता गोयल और रोटेरियन यथार्थ गुप्ता रहे। रोटेरियन अरुण गोयल और रोटेरियन डॉ गौरव गुप्ता के सहयोग से यह लंगर की व्यवस्था की गई जिसके लिए रोटरी क्लब उनका धन्यवाद करता है। इस प्रोजेक्ट में रोटरी क्लब के सदस्य और वालंटियर सदस्य डेंटल कॉलेज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आमजन लोगों को लंगर खिलाकर

सेवा की। रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन अरुण गोयल, रोटेरियन कविता गोयल, रोटेरियन एनपीएस सहोता, रोटेरियन अंकित गुप्ता, रोटेरियन कुणाल मित्तल, डॉ गौरव गुप्ता और Dental कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सेवा की जिसमे श्रुति झा, अभिश्ता सरकार, मोनालिका कुमारी, महक शुक्ला, दीप्ति ठाकुर, काजल, विक्रम ठाकुर, दीपिका कपूर, उदिता भाटिया आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।