Paonta Sahib: रोटरी क्लब करवायेगा गरीब कन्याओं की शादी, नवरात्र में 9 गरीब कन्याओं को देंगे साइकिल और... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब करवायेगा गरीब कन्याओं की शादी, नवरात्र में 9 गरीब कन्याओं को देंगे साइकिल और... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब करवायेगा गरीब कन्याओं की शादी, नवरात्र में 9 गरीब कन्याओं को देंगे साइकिल और...

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब द्वारा गत दिवस बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल द्वारा की गई। बैठक में पिछले माह की कार्रवाही महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़कर सुनाई गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नेहा दीपक प्रोजैक्ट के अंतर्गत सौ बैग स्कूलों में गरीब बच्चों को दिए जाएंगे।

इसके अलावा रोटरी व्हील, अग्रसेन चौक व ग्रेंड रिवेरा होटल बातापुल के सामने लगाए जाएंगे। एक अन्य ब्लड डोनेशन कैंप लैबोरेट फार्मा में 3 अक्टूबर को लगाया जाएगा। बाढ़ पीड़ित एरिया में मेडिसिन तिरूपति ग्रुप व अन्य सामान रोटरी द्वारा भेजा जा रहा है। इसके अलावा प्रोटीन पाउडर हर वर्ष की तरह इस
वर्ष भी तिरुपति ग्रुप के द्वारा रोटरी के माध्यम से अस्पताल में डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। रोटरी द्वारा एक रौट्रेक्ट क्लब भी आईएमए में बनाया जा रहा है तथा अवेयरनेस कैंप भी रोटरी द्वारा लगाया जाएगा जो साइबर क्राइम के बारे में होगा।

एक अन्य प्रोजेक्ट हेल्थ केयर के बारे में रोटरी द्वारा फोर्टिज अस्पताल चंडीगढ़ के डॉक्टर अरुण कोचर के सौजन्य से लगाया जाएगा जिसमें वह हेल्थ के बारे में बताएंगे। रोटरी द्वारा जनवरी 2026 में में सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें गरीब कन्याओं की शादी की जाएगी तथा उन्हें उनके जरूरत की सभी वस्तुएं दी जाएगी।
हर साल की तरह इस साल भी रोटरी क्लब दीपावली के अवसर पर जवानों के लिए मिठाई भेजेगा तथा इस वर्ष रोटरी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर 9 गरीब कन्याओं को साइकिल भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर एनपीएस सहोता, डॉ प्रवेश सबलोक, अरूण शर्मा, राकेश रेहल, राकेश गर्ग, रिपुदमन सिंह कालरा, विजेन्द्र सिंह चावला, गौरव खापड़ा, रक्षित अग्रवाल, राहुल गर्ग, अभिनव बंसल, आनन्द किशोर सहित अन्य रोटरी बंधु मौजूद रहे।