Paonta Sahib: रोटरी ने इस खास मौके पर सम्मानित किए वरिष्ठ नागरिक ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: रोटरी ने इस खास मौके पर सम्मानित किए वरिष्ठ नागरिक
विश्व वरिष्ठ नागरिक के मौके पर रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने कार्यक्रम का आयोजन किया।इस उपलक्ष में रोटरी क्लब ने वरिष्ठ नागरिक काउंसिल के सदस्यों को निमंत्रण दिया एवं उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक बहुत खुश हुए। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार गाने गाकर एवं कविताओं को सुना कर किया। साथ ही अपने जिंदगी के अनुभवों को भी साझा किया। आने वाली पीढ़ी को यह भी संदेश दिया की आज का युवा

वर्ग जो कि सोशल मीडिया के पीछे व्यस्त है उसको समझ एवं उसकी डांट फटकारने की बजाय मां-बाप उनको प्यार से समझाएं, जिससे कि जो जेनरेशन गैप है वह खत्म हो सके। उन्होंने रोटेरियन कविता गर्ग जो कि रोटरी क्लब की प्रधान है एवं वहां पर उपस्थित अन्य रोटरी क्लब के मेंबर्स को धन्यवाद किया एवं यह सुझाव भी दिया कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाए। यहां तक कि वरिष्ठ नागरिकों ने यह भी सांझा किया कि आज तक पाँवटा साहिब में किसी भी एनजीओ ने आज तक इस तरह के

कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया। इस कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, जनरल सेक्रेटरी शांति स्वरूप गुप्ता, काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट पीएल शर्मा, जेपी शर्मा एवं फाइनेंस सेक्रेट्री विजय गोयल एवं सतीश गोयल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। रोटरी क्लब के सदस्यों में से पीजी अरुण शर्मा, प्रवेश सबलोग, पास्ट प्रेसिडेंट गुरमीत कौर, रोटेरियन संजय अग्रवाल, किशोर आनंद क्लब के सेक्रेटरी विनय चंडालिया, कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग एवं क्लब की प्रधान रोटेरियन कविता गर्ग उपस्थित थे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    