Himachal Accident News: सड़क पर गिरे थे पत्थर, महिला कर रही थी सड़क पार, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि... ddnewsportal.com
Himachal Accident News: सड़क पर गिरे थे पत्थर, महिला कर रही थी सड़क पार, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि...
हिमाचल प्रदेश में एक महिला सड़क पर गिरे पत्थरों से फिसलकर खाई में जा गिरी। मामला राज्य के किन्नौर जिला का है। यहाँ के निगुलसारी के समीप ओल्ड बस एक्सीडेंट प्वाइंट पर पहाड़ी से सड़क मार्ग पर भारी पत्थर गिरे हुए है। पत्थरों को पार करते वक्त एक महिला करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस अफरा

तफरी के बीच मौके पर मौजूद लोगों सहित घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को सड़क मार्ग पर पहुंचाया। बताया जाता है कि महिला नेपाल मूल की निवासी है।

इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय युवकों ने पुलिस की मदद से महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ये सभी युवक अपनी जान की परवाह किए बगैर रस्सियों की मदद से खाई में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित सड़क मार्ग पर पहुंचाया। इस दौरान महिला का काफी खून बह रहा था। युवकों ने जिस तरह से इस बचाव कार्य को अंजाम दिया उसे देख घटना स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने खूब सराहना की। महिला को सड़क मार्ग पर लाने के बाद उसे तुरंत रामपुर अस्पताल के लिए रवाना किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।