Himachal News: अगला सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम इस दुर्गम क्षेत्र में, सीएम सुक्खू करेंगे अध्यक्षता, इस बार क्या रहेगा खास... ddnewsportal.com

Himachal News: अगला सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम इस दुर्गम क्षेत्र में, सीएम सुक्खू करेंगे अध्यक्षता, इस बार क्या रहेगा खास... ddnewsportal.com

Himachal News: अगला सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम इस दुर्गम क्षेत्र में, सीएम सुक्खू करेंगे अध्यक्षता, इस बार क्या रहेगा खास...

हिमाचल प्रदेश के अगले सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम की डेट जारी हो गई है। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां बताया कि 7 मई, 2025 को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू कुल्लू जिला की तीर्थन घाटी के "शरची" में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य कैबिनेट मंत्रियों के कार्यक्रम का शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा।  


उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समाधान करना वर्तमान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर बहुआयामी प्रयास कर रही है। राजस्व मंत्री ने कहा कि जन शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए ही प्रदेश सरकार ने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया है।


उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान भी सुनिश्चित होता है।