Paonta Sahib: माइन के कामगारों सहित लोगों की सेहत जांचेगा जे सी जुनेजा अस्पताल, इस दिन बाग बनौर में निशुल्क कैंप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: माइन के कामगारों सहित लोगों की सेहत जांचेगा जे सी जुनेजा अस्पताल, इस दिन बाग बनौर में निशुल्क कैंप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: माइन के कामगारों सहित लोगों की सेहत जांचेगा जे सी जुनेजा अस्पताल, इस दिन बाग बनौर में निशुल्क कैंप...

पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जगदीश चन्द जुनेजा अस्पताल की ओर से 03 मई 2025 को मेसर्स मामचंद गोयल एंड संस लाइमस्टोन माईन धनवासा एवं मेसर्स दीपक चावला लाइमस्टोन माईन बनौर के सौजन्य से सामुदायिक भवन बाग बनौर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। 

इस शिविर में हड्डी रोग, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, नाक, कान, गला रोग, बच्चों के डॉक्टर, दंत रोग, आंख इत्यादि रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

जो माइन के कामगारों सहित स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर की जांच एवं मरीजों को दवाईयां भी मुफ्त दी जाएगी। यह जानकारी अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डाॅ संजीव सहगल ने दी।