शिलाई: पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ, काॅलेज में विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन ddnewsportal.com

शिलाई: पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ, काॅलेज में विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन ddnewsportal.com

शिलाई: पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ, काॅलेज में पर्यावरण संरक्षण को विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिलाई कॉलेज के इको क्लब, रोवर रेंजर तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस अवसर पर न्यायिक परिसर शिलाई के सिविल न्यायाधीश अंशुल मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ वन विभाग शिलाई की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के इको क्लब के मेंबर तथा सहायक आचार्य रामलाल ठाकुर, सुजाता खमन तथा रीबा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व पर जागरूक किया तथा पौधारोपण करवाया।

इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर तथा आस-पास के क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।