Shillai: शिलाई काॅलेज एनएसएस स्वयंसेवियों ने की नाया-कैलात गाँव की साफ-सफाई  ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई काॅलेज एनएसएस स्वयंसेवियों ने की नाया-कैलात गाँव की साफ-सफाई  ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई काॅलेज एनएसएस स्वयंसेवियों ने की नाया-कैलात गाँव की साफ-सफाई 

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान को समर्पित आज तीसरे दिन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो द्वारा गोद लिए गए गांव नाया में साफ सफाई की। उसके बाद स्वयंसेवकों ने गांव के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जाकर दोपहर के भोजन के रूप में भंडारे का आनंद लिया। इस स्वच्छता अभियान में कुल 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

इससे पहले 25 सितंबर को शुरु हुए इस कैंप के तहत राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संपूर्ण महाविद्यालय की सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी रंजना चौहान और यशपाल शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय की कैंटीन के आसपास उगी हुई झाड़ियां को काटते हुए इधर-उधर बिखरा पड़ा पॉलिथीन भी ठिकाने लगाया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में स्थित नालियों को भी साफ किया। स्वच्छता को समर्पित इस एक दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कुल 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

वहीं दूसरे दिन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा गोद लिए गए गांव कैलाथ में साफ सफाई की। उसके बाद स्वयंसेवकों ने गांव के ऊपर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण और हरियाली के संगीन रंग में रंगी ऊंची चोटी पर जाकर दोपहर के भोजन का लुत्फ अलग-अलग व्यंजनों तथा पकवानों के साथ उठाया और मनोरंजन भी किया।