सिरमौर: गिरिपार की बेटी की ऊंची उड़ान, वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनी डॉ. सृष्टि चौहान ddnewsportal.com

सिरमौर: गिरिपार की बेटी की ऊंची उड़ान, वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनी डॉ. सृष्टि चौहान  ddnewsportal.com

सिरमौर: गिरिपार की बेटी की ऊंची उड़ान, वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनी डॉ. सृष्टि चौहान

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियाँ निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है। खेलकूद और शिक्षा के साथ साथ अब आसमान पर भी अपना जलवा दिखाने को यहाँ की बेटियाँ तैयार है। इस बार शिलाई के गांव बाम्बल की बेटी डॉ. सृष्टि चौहान ने बड़ी कामयाबी हासिल कर प्रतिभा की ऊंची उड़ान भरी है। वह भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनी हैं। सृष्टि ने ऑल इंडिया में 54वां रैंक हासिल किया है। इस सफलता से सृष्टि ने सबके सामने नई मिसाल स्थापित की है। इससे समूचे सिरमौर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हाल ही में उनका चयन आर्म्स मेडिकल कोर्स (एएमसी) में बतौर कप्तान हुआ है। 

डॉ. सृष्टि ने वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इसी कॉलेज में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दीं। नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखी और अब भारतीय वायुसेना में चयनित हुई हैं। इनके पिता डॉ. मोहन सिंह चौहान और मां सुरेखा चौहान अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए सृष्टि को उनके स्वजनों, निकटजनों आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।