NSG in Himachal: शिमला रेस्तरां ब्लास्ट की जांच को पंहुचे कमांडो  ddnewsportal.com

NSG in Himachal: शिमला रेस्तरां ब्लास्ट की जांच को पंहुचे कमांडो  ddnewsportal.com

NSG in Himachal: शिमला रेस्तरां ब्लास्ट की जांच को पंहुचे कमांडो 

डाॅग स्क्वॉयड भी कर रहा छानबीन, शिव मंदिर के समीप हुआ था धमाका

हिमाचल प्रदेश मे NSG पंहुची है। मामला ब्लास्ट से जुड़ा हैं इसलिए गंभीरता से जांच की जा रही है। राजधानी शिमला के मिडल बाजार में बीते मंगलवार को शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के अंदर हुए धमाके के मामले में रविवार को

एनएसजी (NSG) कमांडो डॉग स्क्वॉयड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। धमाके से प्रभावित क्षेत्र और पूरे माल रोड को सील कर दिया गया है।
एनएसजी (NSG) कमांडो सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉयड भी प्रभावित क्षेत्र में छानबीन कर रहा। स्थानीय पुलिस भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

हिमाचली रसोई रेस्तरां के अंदर हुए धमाके में एक कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई थी जबकि 13 लोग घायल हुए थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी बीते दिन ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। केंद्र ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एनएसजी (NSG) के कमांडो को इनक्वायरी के लिए भेजा है।