Sirmour Accident News: टिप्पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौ*त, एक हुआ घायल ddnewsportal.com
 
                                Sirmour Accident News: टिप्पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौ*त, एक हुआ घायल
जिला सिरमौर में फिर एक सड़क हादसा पेश आरा है। संगड़ाह उपमंडल में हुए इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल का मैडीकल कॉलेज नाहन में उपचार किया जा रहा है। हादसा डिमाइना-कोरग सड़क पर हुआ, जहां एक टिप्पर गहरी खाई में जा लुढ़का।

मिली जानकारी के मुताबिक रेत से भरा टिप्पर कोरग से डिमाइना गांव की तरफ जा रहा था। टिप्पर में 2 लोग सवार थे। दोपहर एक बजे के आसपास बडवा गांव के समीप चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और टिप्पर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी हरिपुरधार पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने पंजाह निवासी सुरेश कुमार उर्फ मोंगिया (41) पुत्र नैन सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसी गांव के सुरेश कुमार (40) पुत्र सोभा राम को प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया। प्रशासन की ओर से मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। डी.एस.पी. संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    