Paonta Sahib: समाजसेवा के लिए इनरव्हील क्लब को मिला सम्मान ddnewsportal.com
 
                                    Paonta Sahib: समाजसेवा के लिए इनरव्हील क्लब को मिला सम्मान
स्वतंत्रता दिवस पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने प्रधान अंजू वर्मा को किया सम्मानित, क्लब ने अस्पताल को सौंपी व्हीलचेयर
समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले इनरव्हील क्लब को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मान मिला है। क्लब की प्रधान अंजू वर्मा को एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने सम्मानित किया। यह

सम्मान क्लब की समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला है। इस सम्मान के लिए क्लब ने एसडीएम का आभार व्यक्त किया। अंजू वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान मिलने के बाद क्लब की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। साथ ही समाजसेवा की भावना को भी बल मिलता है।

वहीं, समाजसेवी इनरव्हील क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इनरव्हील सदस्य पूजा नागपाल के सौजन्य से सिविल हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ अमिताभ जैन की मांग पर एक व्हील चेयर भेंट

की। इस उपलक्ष्य पर सीएमओ डॉ अमिताभ जैन, डॉक्टर राघव, पीडीसी सुनीता शर्मा, पूजा नागपाल, सुप्रिया खुराना, निरमित कौर, रिया अग्रवाल, मोनिका गर्ग, मीनू भल्ला व अन्य उपस्थित रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    