Sirmour: निलंबित हुए पीटीएफ अध्यापकों के आदेश निरस्त, पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने जताया आभार ddnewsportal.com

Sirmour: निलंबित हुए पीटीएफ अध्यापकों के आदेश निरस्त, पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने जताया आभार
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मायाराम शर्मा, महासचिव चतर सिंह ठाकुर और सलाहकार अनिल तोमर ने निलंबित हुए अध्यापकों के आदेश निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, शिक्षा निदेशक आशीष कोहली और अतिरिक्त शिक्षा निदेशक बाबूराम शर्मा का आभार प्रकट किया है।
संघ ने उम्मीद जताई है कि सरकार विभाग और प्राथमिक शिक्षक संघ मिलकर आपस में तालमेल स्थापित करके शिक्षा बच्चों और शिक्षकों की बेहतरी के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। मायाराम शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 22000 प्राथमिक शिक्षकों को उम्मीद है कि जल्द ही लंबित मांगों को भी पूरा किया जाएगा। सरकार विभाग द्वारा शिक्षकों के आपसी तालमेल की वजह से ही हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नंबर एक राज्य बना है।
यही सिलसिला आगे भी जारी रहना चाहिए सरकार और शिक्षकों को मिलकर जमीनी स्तर पर गुणात्मक शिक्षा और नामांकन वृद्धि के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। लगातार कम हो रही नामांकन संख्या की वजह से बहुत सारे सरकारी विद्यालय बंद हो रहे हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय है।