Paonta Sahib: वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ddnewsportal.com
Paonta Sahib: वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय, पाँवटा साहिब में ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर (सीनियर विंग एवं सीनियर डिवीजन) इकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं अध्यापकों में देशभक्ति, एकता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे महाविद्यालय परिसर के खुले मैदान में एन.सी.सी. (सीनियर डिवीजन) के केयरटेकर अधिकारी प्रो. संदीप चौहान द्वारा प्रारंभिक उद्बोधन से हुआ। इसके उपरांत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया गया। लगभग 70 प्रतिभागियों, जिनमें एन.सी.सी. कैडेट्स, विद्यार्थी एवं अध्यापक शामिल थे, ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण गूंज उठा जब सभी ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया।

सामूहिक गायन के उपरांत प्रातः 11:03 बजे एन.सी.सी. (सीनियर विंग) इकाई द्वारा “150 वर्ष वंदे मातरम् – राष्ट्रगान का गौरव” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 16 कैडेट्स ने भाग लिया और अपनी चित्रकला के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, एकता और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट प्रविष्टियों को विशेष रूप से सराहा गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर एन.सी.सी. (सीनियर विंग) की ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी ने ‘वंदे मातरम्’ गीत के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में देशभक्ति, अनुशासन और सत्यनिष्ठा के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने एन.सी.सी. इकाई द्वारा कार्यक्रम के सफल एवं अनुशासित आयोजन की सराहना की तथा कैडेट्स के उत्साह और समर्पण की प्रशंसा की।
यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन ने विद्यार्थियों को ‘वंदे मातरम्’ के अमर संदेश की याद दिलाई — वह गीत जो आज भी प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्योति प्रज्वलित करता है।