Paonta Job Update: Zeon लाइफ साइंसेज में करनी है नौकरी तो यहां पंहुचे... ddnewsportal.com
 
                                    Paonta Job Update: Zeon लाइफ साइंसेज में करनी है नौकरी तो यहां पंहुचे...
पाँवटा साहिब की नामी कंपनी जियोन लाइफ साइंसेज में नौकरियाँ खुली है। यदि आप बेरोजगार है और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये खबर है। पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट

सेल के सौजन्य से जियॉन लाइफ साइंसेज द्वारा 07 जुलाई को महाविद्यालय में 10.00 बजे प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए न्यूनतम योग्यता बी एससी/एम एससी/बीफार्मा है। आवेदक गूगल फॉर्म https://forms.gle/mSScrpmrqFWxqQ7d7 6 जुलाई 2023 तक भर दें। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी अपना सी वी/रेज्यूमे, एक फोटो और सभी सर्टिफिकेट्स की फोटोकॉपी के साथ 9.30

बजे रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए 01704223357 या 8219525726 पर कॉल कर सकते हैं। यह जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सहायक प्राध्यापक दीपा चौहान ने प्रदान की।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    