पांवटा महाविद्यालय में स्नात्कोत्तर प्रथम सत्र के लिए दाखिले शुरू ddnewsportal.com
पांवटा महाविद्यालय में स्नात्कोत्तर प्रथम सत्र के लिए दाखिले शुरू
अंतिम तिथि 4 दिसम्बर, चयनित विद्यार्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट 5 दिसम्बर को होगी जारी
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में स्नात्कोत्तर के अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, वाणिज्य, राजनीति शास्त्र विभाग में 2020-21 के प्रथम सत्र में दाखिले की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. वीना राठौर ने जानकारी देते हुए बताया प्रत्येक विभाग में 20-20 सीटों के लिए आॅफ-लाइन मोड में महाविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर 2020 है। सभी आवेदक विद्यार्थियों को 5 दिसम्बर 2020 को महाविद्यालय के सम्बंधित विभाग में अपने सभी मूल शैक्षणिक दस्तावेज के साथ प्रात: 11 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा ! सभी विषयों में
चयनित विद्यार्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट 5 दिसम्बर को ही दोपहर 2 बजे जारी की जायेगी तथा साथ ही दाखिला शुल्क जमा करवाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो जायेगी। विद्यार्थी दाखिले की विवरणिका व फार्म महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।