जनता के समर्थन से दीपा शर्मा उत्साहित ddnewsportal.com

जनता के समर्थन से दीपा शर्मा उत्साहित
रविवार को संभाली डोर-टू-डोर प्रचार की कमान, कहा, शिक्षित और युवा चेहरे पर भरोसा दिखाएंगे वार्ड के वोटर
भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब द्वारा नगर परिषद पांवटा साहिब के 13 वार्डों के लिए घोषित प्रत्याशी दीपा शर्मा ने रविवार को डोर-टू-डोर जाकर प्रचार किया। जनता के समर्थन से दीपा शर्मा उत्साहित हैं और उनके पक्ष मे
होने का दावा कर रही है। अपने समर्थकों के साथ दीपा शर्मा ने करीब 80 से अधिक परिवारों के पास जाकर वार्ड के विकास के लिए अपनी भविष्य की योजनाएं बताई। और अपने चुनाव चिन्ह कुर्सी के सामने का बटन दबाने की अपील की। इस दौरान दीपा शर्मा ने बताया कि गत दिनो वार्ड के निवासी
अनिल कुमार शर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ उन्हे समर्थन दिया है। दीपा शर्मा ने बताया कि उन्हे विश्वास है कि पूरे वार्ड का सहयोग उन्हे मिलेगा। इसी तरह अन्य उम्मीदवार मे भी अपने अपने वार्ड मे डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनता का उन्हे समर्थन मिल रहा है और वोटर इस बार शिक्षित और युवा चेहरे को अपना प्रतिनिधि बनाने ईआ मन बना चुकी है। इस दौरान उनके साथ मनोज शर्मा और कुनाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।