अफवाह से हल्ला....... 14 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

अफवाह से हल्ला.......  14 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
फोटो: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला।

अफवाह से हल्ला.......

14 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

दिल्ली जाने पर हलचल, राष्ट्रपति दौरे मे कटौती, जानलेवा आगजनी, स्कूल 21 तक, सीएम का पांवटा कार्यक्रम, निपटाई 200 समस्याएँ, महिलाओं को न्याय और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा मे मिनी जनमंच, ऊर्जा मंत्री ने निपटाई 200 समस्याएं। 

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहराल में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है वह स्वयं उस क्षेत्र की पंचायतों में मिनी जनमंच यानी प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करेंगें। इस कार्यक्रम में लोगों ने 200 जन समस्या व मांगे ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी जिनका ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न

विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर ही निपटान किया। उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र के गांव जोहडों, अमरगढ़, सूरजपुर, पातलियों व सतीवाला में गर्मियों में सिंचाई के पानी की समस्या के निदान के लिए नहर के किनारे 3 सिंचाई ट्यूबवेल स्थापित किये जाएगें ताकि आने वाले समय में किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिल सके। कार्यक्रम में उपमण्लाधिकारी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डीएफओ कुनाल अंग्रीष, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के0एल0 चौधरी, अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग जगबीर वर्मा, विद्युत बोर्ड पांवटा के सहायक अभियंता मुकेश सिंह, लोनिवि के सहायक अभियंता दलीप कपूर, बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार काका, प्रधान अंजना व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

2- लोक संपर्क विभाग के जयप्रकाश को राजभाषा पुरस्कार से किया सम्मानित।

जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक जयप्रकाश को शासकीय कार्यो में हिंदी भाषा का सर्वाधिक प्रयोग करने के लिए कर्मचारी

श्रेणी में राज भाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा, भाषा कला व संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला के गयेटी थियेटर में आयोजित राज भाषा पुरस्कार समारोह-2021 कार्यक्रम में प्रदान किया। जयप्रकाश नाहन के पंचायत बनेठी के गांव चनाडी के निवासी है।

3- बच्चों की सुरक्षा के लिए उनका शिक्षित और सजग होना है जरूरी: सोनाक्षी सिंह

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आज यहाँ  चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है जिसके लिए उनका शिक्षित और सजग होना आवश्यक है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों से मिलकर कार्य करने का आग्रह

किया ताकि बच्चों के प्रति अपराधों को रोका जा सके। उन्होंने बच्चों के हितों के लिए कार्य कर रहे सभी संगठनों को मिलकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि बाल मजदूरी व बाल शोषण को जड़ से मिटाया जा सके। सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 तक बच्चों से जुडे विभिन्न 736 मामले दर्ज किए गए। इसी प्रकार, अप्रैल 2021 से लेकर अगस्त 2021 तक 164 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने चाइल्ड लाइन को आदेश देते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को अधिक से अधिक जगहों जैसे कि स्कूल बस, स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन आदि पर दर्शाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा शुरू करने को कहा ताकि उनका चरित्र निर्माण हो सके और बच्चों को विभिन्न मुद्दों जैसे कि बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण के बारे में स्कूलों में ही जागरूक किया जा सके। इसके अतिरिक्त, छोटे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया जाए। इसके अतिरिक्त, आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायतों के माध्यम से लोगों को भी जागरूक किया जाए ताकि वह अपने आस पास बच्चों के हितों की रक्षा कर सकें। उन्होंने चाइल्ड लाइन समन्वयक को हर माह अलग-अलग स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य कर रहे सभी विभागों को अगली बैठक के लिए बच्चों के हितों से सम्बंधित कानूनों और उनकी ज़िम्मेदारियों की पूरी जानकारी साथ लेकर आने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के प्रति अपराधों में तुरंत कार्यवाई कि जा सके। उन्होंने बाल अधिकारों के उल्लंघन व बच्चों से जुडे मामलों में पुलिस विभाग को सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए ताकि बाल अधिकारों का संरक्षण किया जा सके। चाइल्ड लाइन समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और क्रमवार सभी मदों को पढ़ा। उन्होंने बताया कि पिछले 5 माह के दौरान चाइल्ड लाइन द्वारा संगडाह, शिलाई, नाहन, पांवटा साहिब, पच्छाद और राजगढ़ विकास खण्ड़ के विभिन्न गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए 129 गतिविधियां आयोजित कि गई। इस दौरान पुलिस विभाग, जिला बाल संरक्षण ईकाइ और श्रम विभाग कि मदद से सभी ढाबों, मिठाई कि दुकानों तथा अन्य दुकानों में दबिश दि गई।

4- पीड़ित महिलाओं को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर करना होगा कार्य: डेजी ठाकुर

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना होगा तभी हम महिलाओं को घर व समाज में सम्मान दिला सकेंगे। यह बात उन्होंने जिला परिषद भवन नाहन में धरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होने कहा कि महिला आयोग प्रयासरत है कि केवल कार्यालय में बैठकर ही कार्य न हो बल्कि हर जिला में जाकर महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग न्यायालय लगाए जाएं। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सखी वन स्टाप सेन्टर कार्यक्रम चलाया जा रहा है वन स्टॉप सेंटर का मतलब है एक ऐसी व्यवस्था, जहां हिंसा से पीड़ित कोई भी महिला को सभी तरह की मदद एक ही छत के नीचे एक साथ पा सकती है।

जहां मेडिकल ऐड, लीगल ऐड, अस्थायी रूप से रहने के लिए जगह, केस फाइल करने के लिए मदद, काउंसिलिंग सब कुछ एक ही जगह पर उपलब्ध होती है। इस सेंटर में किसी भी तरह की हिंसा झेल रही महिला, बलात्कार, लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा, ट्रैफिकिंग, एसिड अटैक विक्टिम, विच हंटिंग, दहेज संबंधित हिंसा, सती, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, हत्या जैसे मामलों से पीड़ित कोई भी महिला यहां जा सकती है। उन्होने कहा कि कोई भी महिला अत्याचार व अहिंसा की अधिकता होने पर बहुत मजबूरी में ही पुलिस विभाग के पास अपनी शिकायत को लेकर आती है तो उसकी सुनवाई होनी चाहिए इस बात को लेकर महिला आयोग ने पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग के साथ कार्यशालाएं आयोजित की है। उन्होनें बताया कि जल्द ही सिरमौर में घरेलू हिंसा संबंधी मामलों में केस दायर करने व अन्य मामलों में हित धारकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे और लोगों को जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि घरेलू हिंसा से पीड़ित हर नारी को न्याय मिल सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला में गत 2 माह के दौरान सामने आए घरेलू हिंसा के मामलों के बारे में अवगत कराया। विधि अधिकारी अनुज वर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग व राज्य महिला आयोग के कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यशाला में अधिवक्ता अमित अत्री व अधिवक्ता विवेक वर्मा ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के सभी मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों ने घरेलू हिंसा मामले के संबंधी अपने समस्याओं महिला आयोग की अध्यक्षता को अवगत कराया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग विकास अधिकारी सहित विभाग के सुपरवाइजर मौजूद रहे।

5- शिलाई मे वन बूथ टवेन्टी यूथ महाभियान की बैठक।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा शिलाई मंडल की वन बूथ 20 यूथ ई विस्तारक महाभियान की बैठक हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम के प्रभारी व विस्तारक तय किये गए। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल चौहान ने की। इस बैठक मे विशेष रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत

चौहान महामंत्री कमलेश पुंडीर, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य नरेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री सतीश कपूर ने शिरकत की। बैठक मे आगामी विधानसभा चुनावों मे युवा मोर्चा की भूमिका टर चर्चा हुई। सभी ने यह संकल्प लिया कि वह हर बूथ को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव मे शिलाई की सीट भाजपा की झोली मे डालेंगे। इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। 


(हिमाचल) 

1- नई दिल्ली में संगठन का है निर्धारित कार्यक्रम: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश मे मंगलवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चर्चा कथित बड़े बदलाव की उड़ी लेकिन शाम होते होते अफवाहों पर विराम लग गया। आज नई दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नई दिल्ली में संगठन का निर्धारित कार्यक्रम है। वह संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। इस बैठक

को आज नहीं बल्कि 20 दिन पहले तय किया गया था। दरअसल, गुजरात प्रकरण के बाद सीएम जयराम ठाकुर के नई दिल्ली से शिमला लौटने के बाद दोबारा हाईकमान के बुलाए जाने पर प्रदेश में खूब सियासी हलचल हुई है। इसी हलचल के बीच विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में एक जनसभा में कहा था कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें। अपनी चिंता करें। कहीं ऐसा न हो कि रातोंरात चेहरा बदल जाए। अभी तक भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी जवाबी वार करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह बहुत जल्दी मेें हैं। अभी उनका परिवार शोक के दौर से गुजर रहा है। उन्हें राजनीतिक दृष्टि से क्या बोलना चाहिए, इस बारे में संयम और सब्र रखना चाहिए। भाजपा का निर्णय पार्टी का नेतृत्व करेगा, विक्रमादित्य सिंह नहीं। मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इन सारी बातों के कोई अर्थ नहीं हैं। कोई सिर-पैर नहीं है।

2- घर मे लगी आग, दम घुटने से तीन बच्चों सहित चार की मौत।

हिमाचल के चंबा जिले मे दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां के चुराह विधानसभा क्षेत्र करातोट गांव में सोमवार देर रात ढाई बजे एक घर में आग लगने से धुएं में दम घुटने से एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना के समय एक कमरे में पांच लोग सोए थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर महिला कमरे से बाहर निकल आई, जिससे उसकी जान बच गई। एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल

कॉलेज पहुंचा दिए हैं। फोरेंसिक जांच के लिए धर्मशाला से टीम पहुंची है। वहीं, मृतक के माता-पिता ने बहू पर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कमरे से एक पेट्रोल की कैनी बरामद की है। बताया जा रहा है कि मृतक धूम्रपान करता था। एसपी ने बताया कि मृतक मुहम्मद रफी की पत्नी थुना ने पुलिस को जानकारी दी कि वे पांचों सोमवार रात मकान के एक कमरे में सोए थे। देर रात ढाई बजे सांस लेने में तकलीफ होने पर उसकी आंख खुल गई। पूरे कमरे में धुआं था। किसी तरह वह कमरे से बाहर निकली। इस बीच उसका पति मुहम्मद रफी, उसकी बेटी जैतून (6), जुलेखा (2) और बेटा समीर (4) कमरे में ही सोए थे। कमरे का दरवाजा खोलने पर उसने देखा कि आग लगी हुई है। उसने भीतर जाकर पति और बच्चों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। महिला ने अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद महिला की बहन ने मौके पर पहुंचकर चिल्लाना शुरू किया। महिला की चीखें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक युवक ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। साथ ही पानी से भरी बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस बीच मुहम्मद रफी और उसके तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचित करने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार और एडीसी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उधर, मृतक के परिजनों और माता-पिता ने मुहम्मद रफी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग उठाई है। 

3- राष्ट्रपति के हिमाचल दौरे मे एक दिन की कटौती।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे मे एक दिन की कटौती की गई है। वे 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 19 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे। नए फरमानों के अनुसार राष्ट्रपति शिमला के रिट्रीट में नहीं ठहरेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था अब चौड़ा मैदान स्थित निजी होटल सिसिल में की गई है।

उनके दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हरियाणा से जैमर गाड़ियां भी लाई गई हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने अपनी जैमर गाड़ियों को भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाया है। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह आज राज्य सचिवालय में अधिकरियों के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रेस वार्ता कर राष्ट्रपति दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। वहीं, आईजीएमसी ने राष्ट्रपति के साथ आवाजाही के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम तैयार की है। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि स्पेशल टीम में विभिन्न विभागों के चार अलग-अलग डॉक्टर 19 सितंबर पर ड्यूटियां देंगे। अस्पताल में तैयार की गई स्पेशल टीम की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा एंबुलेंस भी हर समय तैयार रहेंगी।

4- मुख्यमंत्री करेंगे पांवटा के 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन: सुखराम

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पांवटा में 1000 एलपीएम ऑक्सीजन गैस प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। वह पांवटा के बहराल मे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही 251 करोड़ से खोदरी माजरी से बहराल तक यमुना चैनेलाइजेशन

का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बातामंडी में 33 केवी सब स्टेशन खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक अनूठा प्रयास है जहां लोगों को अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने का मौका मिलता है और इस कार्यक्रम से जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद से मौके पर ही समस्याओं का निपटान किया जाता है। यह कार्यक्रम वहां आयोजित किये जा रहे हैं जहां जनमंच नही हुए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। 

5- हिमाचल के स्कूल विद्यार्थियों के लिए 21 तक बंद।

हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक दोबारा बंद कर दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से सोमवार शाम इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सरकार ने एक सप्ताह और विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाने का फैसला लिया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 14 सितंबर तक बंद रखा गया था। फिलहाल 21 तारीख तक स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-