Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकटोत्सव पर होंगे ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकटोत्सव पर होंगे ये खास कार्यक्रम...
सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकटोत्सव पर पाँवटा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव 3 से 5 नवंबर तक धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उप प्रधान जत्थेदार जोगा सिंह, प्रबंधक सरदार जागीर सिंह, महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन, मीत प्रधान सरदार हरभजन सिंह और उप प्रबंधक सरदार गुरमीत सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष पर 03 नवम्बर को श्रद्वालुओं द्वारा 3 अखण्ड पाठ के साथ गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम आरंभ हो जायेंगे जो भोग के साथ 05 नवम्बर को सुबह 6 बजे संपन्न होंगे।

उन्होने बताया कि इस आयोजन के लिए बड़ी संख्या मे संगत पाँवटा साहिब पंहुच रही है जो गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब समैत गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन यमुनानगर मे माथा टेककर सुख समृद्वि की कामना करेगी। उनके ठहराव व लंगर की गुरुद्वारे मे विशेष व्यवस्था की गई है।
04 नवम्बर को दोपहर 1 बजे नगर मे विशेष नगर कीर्तन निकलेगा जिसमे स्कूली बच्चे बेंड सहित व गतका पार्टी अपने करतब
दिखाते नजर आयेंगे। इस नगर कीर्तन में सुन्दर पालकी मे गुरुग्रंथ साहिब जी को सजाकर रखा जाएगा। यह नगर कीर्तन बद्रीपुर तक चलेगा और वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब पंहुचेगा।
उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त 05 नवम्बर को प्रमुख कार्यक्रम रहेगा। गुरुदेव का प्रकटोत्सव भी इसी तारीख का है। इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 9 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। गुरु प्रकाश उत्सव के लिये गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही है।

■ 04 नवम्बर को होगा नगर कीर्तन-
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि 04 नवम्बर को दोपहर 1 बजे नगर मे विशेष नगर कीर्तन निकलेगा जिसमे स्कूली बच्चे बेंड सहित व गतका पार्टी अपने करतब दिखाते नजर आयेंगे। इस नगर कीर्तन में सुन्दर पालकी मे गुरुग्रंथ साहिब जी को सजाकर रखा जाएगा। यह नगर कीर्तन बद्रीपुर तक चलेगा और वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब पंहुचेगा।
■ 05 नवम्बर की रात को सजेगा कवि दरबार-
05 नवम्बर को निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 8 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।