पानी पी-पीकर गालियाँ....... 16 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

पानी पी-पीकर गालियाँ.......  16 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

पानी पी-पीकर गालियाँ.......

16 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

कांग्रेस ने की शुरुआत, नारी मजबूर नही मजबूत, भाजपा की बढ़ती मुश्किलें, मंहगाई मोदी की देन, कांग्रेस का इमोश्नल कार्ड़, भगवान नरसिंह की जलेब, छात्रों को मौका, महोत्सव की रौनक, जेईई के सितारे, हाऊस टैक्स पर बवाल, बेलगाम ट्रेक्टरों पर शिकंजा, 900 पेटी शराब, दो दिन ऑरेंज अलर्ट और.......


(आज की तस्वीर) एम एस धोनी की बेटी।

स्थानीय (सिरमौर)

1- राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव- उपायुक्त करेंगें शुभारंभ तो समापन पर पंहुचेंगे ऊर्जा मंत्री।

18 अक्तूबर से पांवटा साहिब मे आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न समितियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक होटल यमुना के हाॅल मे हुई जिसकी अध्यक्षता आयोजन सचिव एसडीएम विवेक महाजन ने की। इस बैठक मे एसडीएम ने आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियों से उनकी तैयारियों के बारे मे जानकारी ली और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि हमे यह आयोजन यादगार बनाना है। यह जरूरी नही कि हर आयोजन सांस्कृतिक संध्या के साथ ही अच्छा रहें। हमे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्य करना है। जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा

तो अगले वर्ष धूमधाम से सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी करेंगे। इस बार हमे स्पोर्टस के इवेंट को आकर्षित बनाना है। अन्य आयोजन जिसमे यमुना आरती व पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी अच्छा करना है। एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि 18 अक्तूबर को सुबह उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम और शाम को खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं समापन पर 19 अक्तूबर को सुबह एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल तथा समापन व पारितोषिक वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद रहेंगे। इसी तरह खेल-कूद मे भी बड़ी खेल हस्तियों के आने की सूचना है। इस मौके पर डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल, विद्युत बोर्ड पांवटा मंडल के वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता अजय चौधरी, एसडीओ मुकेश सिंह, भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता, कबड्डी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा, ब्राहमण सभा के संयोजक मदन शर्मा, एसएमओ डाॅ अमिताभ जैन, डाॅ एवी राघव, वार्ड पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

2- JEE एडवांस मे चमका गुरू नानक मिशन का सितारा।

देश की प्रतिष्ठित जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा उतीर्ण कर पांवटा साहिब के गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहार ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। स्कूल के होनहार आकर्षित वर्मा ने उक्त परीक्षा मे देश भर मे 12625वां रैंक हासिल कर स्कूल और अभिभावकों सहित जिले का मान

बढ़ाया है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने आकर्षित को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल की प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने बताया कि आकर्षित ने जमा दो की परीक्षा मे 96.6% अंक लिये जिसमे गणित मे 100 मे से 100 अंक भी शामिल है। आकर्षित ने जेईई मैन्स मे भी 97.52 परसेंटाईल हासिल किये और अब एडवांस मे भी शानदार रैंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। आकर्षित के पिता एक जेबीटी अध्यापक तथा माता गृहणि है। एक भाई एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियरिंग करके पूना मे साफ्टवेयर इंजीनियर है तथा बहन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। गर्व की बात है कि तीनो भाई-बहन इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। 

3- जय विनायक-प्रभात-आर्यन की सफलता है बेमिसाल।

देश की सर्वोच्च इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा "जेईई एडवांस" में डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के 3 छात्रों ने शानदार रैंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जेईई मेन्स उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में देश भर से लगभग अढाई लाख विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। जिसके अंतर्गत कल जारी किए गए परीक्षा परिणाम में स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया

है। जय विनायक गोयल ने ऑल इंडिया स्तर पर 6862 वां रैंक, प्रभात वर्मा ने ऑल इंडिया स्तर पर 12575 वां रैंक (कैटेगरी रैंक 301) तथा आर्यन ने ऑल इंडिया स्तर पर 20500वां रैंक (कैटेगरी रैंक 4700) प्राप्त कर आईटी में अपना दाखिला सुनिश्चित कर देश के चुनिंदा विद्यार्थियों में शुमार होने का गौरव प्राप्त किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक गण एवं स्कूल स्टाफ को देते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया। विद्यार्थियों की इस सफलता से गदगद होकर स्कूल के प्राचार्य ने अभिभावक गण एवं स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।

4- नगर परिषद बताएँ किस स्लैब के तहत लिया जा रहा हाउस टैक्स।

पांवटा साहिब की विभिन्न संस्थाएँ नगर परिषद द्वारा हाउस टेक्स कलेक्शन को लेकर जारी स्लैब को लेकर लामबन्द होना शुरू हो गई है। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे आधा दर्जन से अधिक संस्थाओं की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमे सिरमौर कन्जयूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी, सिरमौर नागरिक कल्याण समिति, आरटीआई एक्टीविस्ट फैडरेशन, हिमाचल प्रदेश पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन काऊंसिल, यमुना करूणा

संस्था, व्यापार मंडल पांवटा साहिब और लीगल सेल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि हाउस टेक्स की स्लैब को लेकर स्पष्टीकरण के लिए नगर परिषद से मुलाकात की जाएगी और इस बारे श्वेत पत्र जारी करने की मांग की जाएगी। जनता को मालूम होना चाहिए कि नगर परिषद किस हिसाब से हाऊस टेक्स ले रही है। इस मौके पर संस्थाओं के पदाधिकारी एनएम रमौल, टीसी गुप्ता, डाॅ विपन कालिया, एमएस कैंथ, एम एल गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, अनिन्द्र सिंह नौटी, शांति स्वरूप गुप्ता, संदीप बत्रा आदि मौजूद रहे। इस बैठक मे लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा को आगामी कारवाई के लिए अधिकृत किया गया। 

5- समाजसेवी मदन शर्मा ने किया कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ।

पांवटा साहिब के रामपुरघाट मे स्थित श्रीराम सोशल यूथ क्लब द्वारा रामपुर घाट में करवाए जा रहे कबड्डी और एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता और समाजसेवी मदनमोहन शर्मा के द्वारा किया गया। क्लब के प्रधान वसीम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 2 दिन चलने वाली है तथा इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों कि व स्थानीय टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुभारम्भ के मौके पर भाजपा नेता व समाजसेवी मदन शर्मा

ने कहा कि खेल मनुष्य के शरीर को मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम बनाते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पुलिस व आर्मी में नौकरी के लिए खेलो को अपनाना जरूरी है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की तथा खेलों में अधिक से अधिक हिस्सा लेने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया इस मौके पर उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता करवाने के लिए शाबाशी दी तथा प्रोत्साहन राशि देकर आयोजकों का हौसला भी बढ़ाय। इस मौके पर बीडीसी सदस्य गुलजार सिंह, क्लब के प्रधान वसीम अहमद, उप प्रधान सुधीर कुमार, राजीव कुमार, पवन कुमार, विकास कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे। 

6- जिला के किसान अपनाएं प्राकृतिक खेती - रामकुमार गौतम

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर कृषि विभाग सिरमौर द्वारा स्वस्थ कल के लिए अब सुरक्षित भोजन पर आधारित थीम पर जागरूकता शिविर आयोजित की गई जिसमें जिला के सभी विकास खंडों के 80 से अधिक किसानों व स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त राम कुमार गौतम ने सिरमौर जिला के किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील की, ताकि लोगों को कीटनाशक मुक्त भोजन के प्रति जागरूक किय जा सके। उन्होंने जिला वासियों से पौष्टिक व रासायन मुक्त भोजन करने की अपील की है और संतुलित आहार लेने, जिसमें निश्चित मात्रा

में कैलरी, विटामिन, प्रोटीन व वैकल्पिक पोषक तत्व भी सम्मिलित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में 5929 किसान प्राकृतिक खेती को अपना चुके हैं जबकि विभाग की ओर से 15672 लोगों को प्राकृतिक खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने उपायुक्त को प्राकृतिक खेती में पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें राजगढ़ के देवेंद्र सिंह  शिलाई के दलीप सिंह, पावटा विकासखंड रंजीत सिंह नाहन नेर स्वार की जयवंती देवी के, पच्छाद के पूर्ण चंद ने प्राकृतिक खेती में मुख्यतः विपणन सम्बन्धी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर कृषि उप निदेशक सिरमौर राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यशाला में उपस्थित किसानों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी इसके अतिरिक्त लोगों को प्राकृतिक खेती अपनाने, भोजन में संतुलित आहार लेने और भोजन में अधिक से अधिक मोटे अनाजों का इस्तेमाल करने के बारे में जागरूक किया। इस कार्यशाला में कृषि विभाग व स्वयं सहायता समूह द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन उपायुक्त द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग जेसी शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

7- त्रिलोकपूर रेंज के अधीन भाबड घास की नीलामी 18 को।

नाहन वन मण्डल के अधिनस्थ त्रिलोकपूर रेंज के अधीन जंगल में उगने वाली भाबड घास की नीलामी 18 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11बजे वन मण्डलाधिकारी कार्यालय नाहन मे होगी। इच्छुक बोलीदाता  मौके पर जाकर

जंगलो का निरीक्षण कर सकते है। नीलामी की सभी शर्ताे का ब्यौरा भी मौके पर पढ कर सुनाया जाएगा तथा इच्छुक बोलीदाता को पात्रता के लिए 5000 रूपये बोली से पहले मौके पर जमा करवाने होंगे। यह राशि नीलामी समाप्त होने पर बोली दाताओ को वापिस कर दी जाएगी व सफल बोली दाता से मौके पर पूरी कीमत एक मुश्त विक्रय कर सहित पूरी राशि के साथ वसूल की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस के समय वन मण्डलाधिकारी नाहन के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

8- त्रिलोकपुर में आज 3000 श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुन्दरी के दर्शन।

जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुन्दरी मन्दिर में आज लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि दसवें दिन माता को लगभग 05 लाख 17 हजार  955 रूपये नगद राशि, सोना 7 ग्राम व 13962 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना सम्बन्धी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए माता के दर्शन किए।

9- लखीमपुर खीरी से शहीद किसानों के अस्थि फूल पंहुचे पांवटा।

लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के अस्थि फूल पांवटा साहिब लाए गए है। ये यहां के यमुना नदी में प्रवाहित किये जायेंगे। लेकिन अभी इनको यहीं

सहेज के रखा गया है और सभी गांव में अंतिम दर्शन के बाद इनको प्रवहित किया जायेगा। यह जानकारी भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने दी। 


(हिमाचल)

1- पानी पी-पीकर मुझे गालियाँ दे रहे कांग्रेस के नेता: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता उन्हे पानी पी-पीकर गालियाँ दे रहे हैं। वह मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने वादा किया था कि हम अपनी ओर से कुछ नहीं कहेंगे, हम सिर्फ अपनी सरकार के कार्य लोगों को गिनवाएंगे। लेकिन कांग्रेस ने मंडी आकर अगले ही दिन पानी पी-पीकर मुझे

गालियां निकालीं। कांग्रेस ने जो अपमान किया है, उसे लोग कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग प्रदेश को कभी टोपी, कभी बोली, कभी क्षेत्र के नाम पर बांटते रहे, वे अब पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह यहां से दो बार सांसद रहीं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि बतौर सांसद वह कितनी बार हमारे बीच पहुंचीं। हां, वीरभद्र सिंह के साथ जरूर आती रहीं लेकिन बस वोट मांगने के लिए। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में जवानों ने शहादत दी लेकिन कांग्रेस कह रही है यह युद्ध ही नहीं था। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, नवजोत सिंह सिद्ध पर भी चुटकी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं और जल्द ही महंगाई पर लगाम लगाई जाएगी। 

2- रावण ने की थी सीता को मजबूर समझने की भूल: आशा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर की गई टिप्पणी पर मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रभारी आशा कुमारी ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मजबूर न समझें, वह मजबूत होती हैं। अहंकार में आकर रावण ने भी सीता को मजबूर समझा था, लेकिन उसका हश्र क्या हुआ, सबको मालूम है। दरअसल, प्रतिभा सिंह ने जनसभा में कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं। इसी पर जयराम ने कहा था

कि हमें मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब आशा से पूछा गया कि आप जयराम ठाकुर की तुलना रावण से कर रही हैं, तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल व खाद्य तेल सभी के दाम बढ़ रहे हैं। जबकि डबल इंजन की सरकार असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हम जमीन पर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम हेलीकाप्टर से उतरते ही नहीं हैं। तभी तो उन्हें मंडी जिले की सड़कों की हालत दिखाई नहीं देती है। आशा ने कहा कि ऐसा कौन सा दबाव है कि प्रदेश सरकार पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या मामले की जांच नहीं करवा रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री के जिला मंडी की बात है, यहां सड़कों की हालत बदतर है। प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ। इंडस्ट्रियल पैकेज भी नहीं मिला है।

3- फतेहपुर मे भाजपा की बढ़ रही मुश्किलें, उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार पर तीन निष्कासित।

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव मे शिमला ईए जुब्बल कोटखाई के बाद अब कांगड़ा के फतेहपुर मे भी भाजपा की मुश्किलें बढ़ रही है। फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने पर तीन पार्टी नेताओं फतेहपुर मंडल सचिव अनिल शर्मा, आईटी संयोजक मनी धनोच और आईटी सह-संयोजक अरुण कौंडल को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर

दिया। उक्त नेताओं पर आरोप था कि वे पार्टी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के खिलाफ पोस्टरबाजी और सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे थे। भाजपा जिला नूरपुर के अध्यक्ष रमेश राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीनों नेताओं के निष्कासन की आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भाजपा एक अनुशासित राजनीतिक दल है। यहां किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाती।  ये तीनों नेता कृपाल गुट के माने जाते हैं और उपचुनाव में कृपाल परमार का टिकट कटने से खफा थे। इसके बाद से लेकर ये तीनों सोशल मीडिया पर पार्टी उम्मीदवार बलदेव ठाकुर के खिलाफ पोस्टें करके पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे थे।

4- बढ़ती मंहगाई नरेन्द्र मोदी सरकार की देन: प्रतिभा

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को तकलेच में आयोजित जनसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्रवाद की राजनीति

करने और लोगों में झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है। तीन नए कृषि कानूनों को लेकर देश के किसान-बागवान एक साल से सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनसे बात तक नहीं कर रही है। प्रतिभा ने दत्तनगर, नीरथ में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके आदर्श, स्नेह और मार्गदर्शन हमेशा साथ रहेगा। 

5- ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकली भगवान नरसिंह की भव्य जलेब।

देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को ढोल-नगाड़ों की थाप पर भगवान नरसिंह की भव्य जलेब निकाली गई। वाद्ययंत्रों की धुनों पर देवलू खूब झूमे। राजा की चानणी से निकली जलेब के माध्यम से नरसिंह भगवान ने ढालपुर में रक्षा सूत्र बांधा।

शाही अंदाज में निकली जलेब में कुल्लू के अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह पालकी में सवार हुए। जलेब में महाराजा कोठी के देवताओं ने शामिल होकर चार चांद लगाए। शाही जलेब देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इससे पहले शनिवार शाम करीब चार बजने से पहले देवता राजा की चानणी के पास इकट्ठा हुए। देवताओं का एक-दूसरे से भव्य देवमिलन हुआ। इसके बाद जलेब की तैयारियां शुरू हुईं। करीब सवा चार बजे राजा की चानणी से जलेब निकली। 

6- कॉलेजों में यूजी कोर्स में प्रवेश न ले पाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में यूजी कोर्स में प्रवेश न ले पाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने प्रदत पत्रों, प्रतिवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने का मौका दिया है। विद्यार्थी 25 अक्तूबर तक कॉलेजों में प्रवेश ले पाएंगे। जारी अधिसूचना में कुलसचिव ने कहा कि विवि से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों में 25 अक्तूबर शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकेंगे  विवि के इस फैसले से उन विद्यार्थियों को भी राहत मिली है, जिन्होंने हाल में सीबीएसई और एचपी बोर्ड की 12वीं की अनुपूरक परीक्षा पास की है। ये विद्यार्थी अभी प्रवेश लेने के लिए कॉलेजों के चक्कर काट रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के हजारों विद्यार्थी पिछला परिणाम न आने से तय समयसीमा में यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश नहीं ले पाए थे। इस फैसले से यूजी के द्वितीय और तृतीय वर्ष के किन्हीं कारणों से समय से प्रवेश न ले पाने वाले विद्यार्थी भी दाखिला ले सकेंगे। अमर उजाला ने यूजी छात्रों की यह समस्या प्रमुखता से उठाई थी। 
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विवि इकाई ने स्नातक डिग्री कोर्स में नए सत्र में निर्धारित तिथि के अनुसार प्रवेश न ले पाने वाले विद्यार्थियों और बारहवीं की अनुपूरक परीक्षा में पास हुए छात्रों को प्रवेश का मौका देने की मांग कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के समक्ष उठाई। कुलपति को सौंपे मांग पत्र में इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी और सचिव आकाश नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में ऐसे हजारों छात्र हैं, जो प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं।

7- मौसम अपडेट- दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी।

हिमाचल प्रदेश मे मौसम फिर करवट बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कईं जिलों मे भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चोटियों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्तूबर को प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश-ओलावृटि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चोटियों व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 19 और 20 अक्तूबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। भारी बारिश-बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्यटकों और आम जनता को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि ऊना और हमीरपुर के लिए दो दिन का येलो अलर्ट है। 


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- सिरमौर से फर्जी परमिट पर ऊना पंहुचा शराब से भरा ट्रक विजिलेंस के शिकंजे में।

सिरमौर जिला से फर्जी परमिट पर एक ट्रक शराब लेकर ऊना तक पुहच गया और किसी को रास्ते मे भनक भी नही लगी। ये तो विजिलेंस की टीम ने संक्रियता दिखाई और ट्रक पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक ऊना जिला मुख्यालय पर विजिलेंस की टीम ने फर्जी परमिट पर शराब ढो रहे ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। ट्रक से करीब 900 पेटी शराब बरामद की है। शराब की खेप जिला सिरमौर के एक शराब उद्योग की है। इसकी पुष्टि डीएसपी विजिलेंस अनिल मेहता ने की है। उन्होंने कहा कि मौके पर जांच के दौरान

पता चला कि यह शराब जाली दस्तावेज से ले जाई जा रही थी। यह भी पता लगाया जाएगा कि इतनी बड़ी शराब की खेप किसे सप्लाई दी जानी थी। शराब उद्योग से किस तरह से शराब बाहर निकली, जबकि शराब कारखाने में एक्साइज विभाग के अधिकारी की अनुमति से ही शराब बाहर जाती है। इसकी जांच करने के साथ ही शराब के प्रबंधकों को भी पूछताछ के लिए ऊना तलब किया जाएगा। वहीं, इस ट्रक को आमीर खान निवासी गांव जोहड़ों डाकघर पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर चला रहा था। जानकारी के मुताबिक ऊना में लालसिंगी-होशियारपुर मार्ग पर विजिलेंस विभाग की टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बिना परमिट के शराब की बड़ी खेप भरकर ले जाई जा रही है। इस दौरान एक ट्रक को जांच के लिए टीम ने रोका। जब ट्रक चालक से शराब की दस्तावेज को लेकर पूछताछ की तो उसने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए वह जाली निकले। इसको लेकर टीम ने अपने आला अधिकारियों को इस मामले को लेकर जानकारी दी। विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस संबंध में विजिलेंस टीम ने जब शराब की इतनी बड़ी खेप के दस्तावेज को लेकर ट्रक को तुरंत अपने कब्जे में लिया। टीम ट्रक को पकड़कर अपने कार्यालय में ले गई। अब वहां पर शराब की खेप को लेकर ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस संबंध में जिला सिरमौर के शराब उद्योग के प्रबंधकों को भी पूछताछ के लिए ऊना बुलाया जाएगा, ताकि इस बात का पता लागया जा सके कि इतनी बड़ी शराब की खेप विना वैध दस्तावेज के किस तरह से उद्याेग से बाहर भेजी गई। इसमें कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जाएगी।

2- पैराग्लाइडर को धक्का देते हेल्पर की दुखद मौत।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रुनाग में पैराग्लाइडर को धक्का लगाते समय हेल्पर का हाथ पैराग्लाइडिंग की रस्सी में फंस गया। इससे वह पैराग्लाइडर के साथ ही लटक गया और करीब 400 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे गिरा। नीचे गिरते ही उसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक हेल्पर की पहचान सुरजीत (35) पुत्र तूफानी राम निवासी गांव जूल डाकघर कंड करडियाणा (योल) के रूप में हुई है। सुरजीत शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी हैं। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पैराग्लाइडिंग पायलट बिट्टू निवासी जिला चंबा के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा पृथी पाल सिंह ने बताया कि पायलट विभाग के पास रजिस्टर्ड है और पूरे उपकरणों के साथ उड़ान भी भर रहा था। उधर, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष विजयेंद्र कर्ण ने बताया कि एहतियातन पैराग्लाइडिंग साइट को एक दिन के लिए बंद कर दिया है। जिस हेल्पर के साथ हादसा हुआ है, वह उनकी एसोसिएशन के पास पंजीकृत नहीं था।

3- पुलिस का शिकंजा- 10 ट्रेक्टर से वसूला 23,500 रूपये जुर्माना।

पांवटा साहिब मे मौत का सबब बन रहे अवैध खनन करने वाले ट्रेक्टरों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पांवटा साहिब क्षेत्र की गिरि व यमुना नदियों के अलावा रामपुरघाट में खनन से जुड़े ट्रैक्टर अंधाधुंध रफ्तार से दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रामपुरघाट व कुंजा मतरालियों में जांच के दौरान पुलिस को 10 ऐसे ट्रैक्टर मिले, जो खतरनाक

ड्राइविंग कर रहे थे। चालकों के पास किसी तरह के दस्तावेज भी नहीं थे। रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष प्रभारी के साथ डीएसपी बीर बहादुर खुद मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने 23,500 रुपए के जुर्माने के साथ चालकों को ट्रैक्टर के दस्तावेज साथ रखने की सख्त हिदायत दी है। गोर हो कि इन तेज रफ्तार गति से चलने वाले ट्रेक्टर की वजह से गत कुछ दिनों के भीतर एक व्यक्ति, चार साल की बच्ची समेत एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद डीएसपी वीर बहादुर ने तेज रफ्तार से दौड़ने वाले ट्रैक्टरों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया। डीएसपी ने कहा कि इस अभियान को भविष्य मे भी जारी रखा जाएगा।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-