Paonta Sahib: पाँवटा साहिब के उर्जावान युवा नेता प्रदीप चौहान जमीनी स्तर पर कर रहे पार्टी मजबूती का काम, वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब के उर्जावान युवा नेता प्रदीप चौहान जमीनी स्तर पर कर रहे पार्टी मजबूती का काम, वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान...
हिमाचल प्रदेश मे सरकार कांग्रेस की है लेकिन पाँवटा साहिब में कांग्रेस पार्टी के हालात किसी से छिपे नहीं है। वैसे तो संगठन को लेकर हालात पूरे प्रदेश में ठीक नहीं, तभी तो सरकार होते भी कांग्रेस संगठन लंबे समय से शिथिल है और नये संगठन का गठन नहीं हो पाया है, लेकिन पाँवटा साहिब में तो पार्टी की जहां गुटबाजी जगजाहिर है, वहीं जो युवा कार्यकर्ता पार्टी मजबूती के कार्य करना चाहते हैं उन्हे भी कोई सही राह दिखाने वाला एक ऐसा नेता नहीं है, जिस पर पार्टी हाईकमान या सरकार का इशारा या हाथ हो।
इन हालातों के बीच भी पार्टी के कुछ सच्चे हितैषी पार्टी मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। घर-घर जाकर जहां भाजपा के खिलाफ चल रहे पार्टी के अभियान की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी जनता को दे रहे हैं। इनमें एक नाम युवा प्रदीप चौहान का भी है। भंगानी कांग्रेस जोन के पूर्व में अध्यक्ष रहे प्रदीप चौहान अक्सर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते देखे जाते है। मीडिया के माध्यम से भी भाजपा पर वार करते हैं, लेकिन जब भाजपा का पलटवार होता है तो कोई नेता ऐसा नहीं दिखा जो उनके साथ खड़ा रहें। आखिरकार प्रदीप चौहान काम तो पार्टी मजबूती का ही कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत सालवाला में कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान के नेतृत्व में “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।
मजदूर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जनता अब पूरी तरह जागरूक है और केंद्र में हो रहे अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज़ उठा रही है। उन्होंने कहा कि अब समय है जनता का हक, जनता को वापस दिलाने का।
यह अभियान जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि जनता की आवाज़ सत्ता तक पहुँच सके।