शादी मे अब बीस- 28 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

शादी मे अब बीस- 28 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

शादी मे अब 20....
28 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

भीषण अग्निकांड, वैक्सीनेशन 20 फीसदी, 18+ रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, इतनी चरस, टेक्स माफी पर गंभीर और....

1- 20 प्रतिशत से अधिक आबादी का वैक्सीनेशन 

हिमाचल प्रदेश में अभी तक 20 प्रतिशत जनसंख्या का कोविड-19 के लिए टीकाकरण किया जा चुका है और हिमाचल इस दिशा मे देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। 27 अप्रैल, 2021 तक 14,12,978 लोगों को कोविड की 16,22,438 खुराकें दी गई हैं जिनमें दो लाख से अधिक वे व्यक्ति भी शामिल हैं जिन्होंने दूसरी खुराक भी ले ली है।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने अब 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क टीकाकरण करने का फैसला किया है। इस आयु वर्ग के लोगों का पंजीकरण कार्य कोविन पोर्टल पर आरम्भ कर दिया गया है और अब आरोग्य सेतु ऐप पर भी यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है। पात्र व्यक्ति इस पोर्टल पर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु के लगभग 31 लाख लोग टीकाकरण के लिए पात्र हैं। इन लोगों को सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाने के लिए राज्य ने सीरम इन्सटीच्यूट आॅफ इण्डिया से कोविड की 73 लाख खुराकें चरणबद्ध तरीके से खरीदने के लिए मांग पहले ही भेज दी है। दवा निर्मात कम्पनी ने सूचित किया है कि आपूर्ति तीन-चार सप्ताह में आरम्भ हो जाएगी और इसके उपरान्त राज्य के सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण का तीसरा चरण आरम्भ कर दिया जाएगा।

2- प्रस्तावित हड़ताल वापिस लेने का आग्रह

परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभाग ने निजी बस आॅपरेटरों के ज्ञापन पर विचार विमर्श किया है और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस सम्बन्ध में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि निजी बस आॅपरेटरों के क्रियाशील पूंजी एवं टैक्स माफी के प्रस्ताव हैं जिन पर सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है। इसे शीघ्र ही मंत्रिमण्डल की बैठक के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने सभी निजी बस आॅपरेटरों से प्रस्तावित हड़ताल को वापिस लेने का आग्रह किया है ताकि इस कोरोनाकाल में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।  

3- कोरोना के नए स्ट्रेन से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना करें सुनिश्चित- डॉ0 परूथी

जिला सिरमौर में अब तक 85774 कोरोना वैक्सीन लगाई गई है जिसमें 71734 लोगों की पहली खुराक तथा 14040 लोगों की दुसरी खुराक पूर्ण कर दी गई है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी0 ने देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है जिससे बचने के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करना होगा ताकि इस घातक वायरस से बचा जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला मे कोरोना मरीजों के लिए डेडिकेटिड कोविड केयर सेन्टर बनाए गए है जिसमें रामपुर घाट में 82 व बडूसाहिब में 100 बिस्तरों की क्षमता है। इसी प्रकार 32 बिस्तरों की क्षमता वाला डेडिकेटिड हेल्थ सेंटर सराहां में स्थापित किया गया है तथा डॉ0 वाई0एस0 परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में 20 बिस्तरों की क्षमता वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 1475 सक्रिय मामलों में 100 मामलें बडू साहिब में 19 सराहां और 16 नाहन में दाखिल है तथा 1340 सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

4- स्कार्पियो मे एक किलोग्राम से अधिक चरस

पांवटा साहिब के सिंघपुरा पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी से एक किलोग्राम सू अधिक चरस बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले मे आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआई प्रताप सिंह टीम के साथ गश्त पर थे तो सूचना मिली कि एक गाडी न0 UK16A 1953 Scorpio, जो किल्लौड से भंगाणी की तरफ आ रही है, की तलाशी में चरस बरामद हो सकती है। जिस पर 9.30 बजे रात्रि गोजर में

सडक पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद गाडी न0 UK16A-1953 Scorpio खोदरी माजरी की तरफ से आई, जिसे रोका गया। जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे, जिनका नाम आलम चंद गांव धोईरा खादर डां0 खादर तह कालसी जिला देहरादून तथा गम्भीर सिंह गांव व्यास भूड डा0 व तह0 कालसी जिला देहरादून पाया। गाडी Scorpio की तलाशी SI प्रताप सिंह द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने तलाशी ड्राईवर सीट के नीचे से एक केरी बेग बरामद हुआ जिस के अंदर काले रंग के बतीनुमा पदार्थ "चरस" पाई गई। बरामद चरस को तोला गया तो कुल 1.016 Kg हुई। मुकदमा की तफ्तीश ASI भरत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सिंघपुरा अमल मे ला रहे है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

5- एक मई से शादी मे सिर्फ 20 लोग

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों पर जिला प्रशासन ऊना ने शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या 50 से घटा कर 20 कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 1 मई 2021 से शादी में वर-वधु को मिलाकर दोनों पक्षों से कुल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। यह शादी में भाग लेने वालों की कुल संख्या रहेगी, ऐसे में स्थान व समय बदल कर अतिथियों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकेगी। निकटतम संबंधियों के अलावा अन्य व्यक्ति शादी में सम्मिलित नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि एक मई से हो रही सभी शादियों पर नए आदेश लागू होंगे, चाहे उनके लिए पूर्व में ही अनुमति क्यों न ली गई हो। सभी अनुमतियां 20 व्यक्तियों तक सीमित मानी जाएंगी और सामूहिक भोज की अनुमति रद्द समझी जाएगी।

6- भीषण अग्निकांड, जिंदा जली महिला

बुधवार को प्रदेश के शिमला जिले की कोटखाई से दर्दनाक घटना सुनने को मिली। तहसील के फनैल गांव में आग लगने से सात मकान राख हो गए। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई है। घटना में करीब चार करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है, सात परिवार बेघर हो गए हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जब एक घर में अचानक आग भड़की तो ग्रामीण जान बचाकर बाहर की ओर भागे। लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन केंद्र और जिला प्रशासन को दी। दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 75 वर्षीय विमला देवी की जलकर मौत हो गई थी। अग्निकांड में लकड़ी के बने हुए सात घरों के 55 कमरे राख हो गए। उधर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अग्निकांड पर शोक प्रकट किया है। सीएम ने पीडितों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। जबकि प्रशासन ने मौके पर फौरी राहत प्रदान की है।