Kafota: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम कफोटा के माध्यम से सीएम सुक्खू को भेजा मांग पत्र, उठाई ये अहम डिमांड्स... ddnewsportal.com

Kafota: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम कफोटा के माध्यम से सीएम सुक्खू को भेजा मांग पत्र, उठाई ये अहम डिमांड्स...  ddnewsportal.com

Kafota: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम कफोटा के माध्यम से सीएम सुक्खू को भेजा मांग पत्र, उठाई ये अहम डिमांड्स...

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश ने उप मंडल दंडाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के नाम एक ज्ञापन भेजा जिसमें हिमाचल प्रदेश के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित 44 मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई।

इनमें से मुख्य रूप से अनुबंध कर्मचारियों को पहले की भांति ही वर्ष में दो बार नियमित करना 7- 7- 14 की अधिसूचना को 4- 9- 14 ए सी पी का लाभ 27- 08- 2009 की अधिसूचना के अनुसार सभी अध्यापकों को दिया जाए, सभी को नए वेतनमान के एरियर और लंबित डीए का शीघ्र अति शीघ्र भुगतान, 20 वर्षों से अधिक अवधि तक एक ही पद पर आसीन सभी अध्यापकों को सी एंड वी की तर्ज पर विशेष वेतन वृद्धि, सभी वर्गों के शिक्षकों और गैर शिक्षकों को हर वर्ष नियमित रूप से पदोन्नति के अवसर प्रदान करना, हायर ग्रेड पे से सम्बन्धी लाभों को वापस लेने वाली हाल ही जारी की गई अधिसूचना को तुंरत प्रभाव से वापिस लेना शामिल हैं।

इसके अलावा प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों की मुख्य मांगों को शामिल किया गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उपाध्यक्ष विजय कंवर ने बताया कि आग्रह पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया गया है कि यथाशीघ्र इन सभी मांगों को राष्ट्र हित, शिक्षा हित, छात्र हित, शिक्षक हित और समाज हित में पूरा किया जाए। 

इस अवसर पर उप मंडल दंडाधिकारी कफोटा ओम प्रकाश ठाकुर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का सनातन हिन्दू पद्धति पर आधारित वार्षिक कैलेंडर, महासंघ का परिचय पत्र एवं प्रांत तथा जिला कार्यकारिणी का परिचय पत्रक भी भेंट किया गया।